* जिलाधिकारी पवनीत कौर ने जारी किए आदेश
अमरावती/ दि.16 – कोरोना प्रतिबंध अब शिथिल कर दिए गए है. शाला व महाविद्यालयों को पहले ही शुरु करने की अनुमति दे दी गई थी, अब जिले के सभी शासकीय छात्रालय व निवासी शालाओं को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुुरु करने की अनुमति दे दी गई है ऐसे आदेश जिलाधिकारी पवनीत कौर व्दारा जारी किए गए.
जिलाधिकारी व्दारा दिए गए आदेशानुसार जिले की सभी निवासी शाला, शासकीय छात्रालय व अन्य छात्रालय 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरु किए जा सकते है. छात्रालय में प्रवेश लेने के पूर्व विद्यार्थियों को वैक्सीन के दोनो ही डोज लेना अनिवार्य है व छात्रालय में काम करने वाले कर्मचारियों का भी टीकाकरण आवश्यक है. सभी छात्रालय में स्वच्छता व नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा ऐसे आदेश जिलाधिकारी पवनीत कौर व्दारा जारी किए गए है.