अमरावती

धर्म प्रचारक अमोघ लीला प्रभु का इस्कॉन धाम में आगमन

युवाओं तथा इस्कॉन अनुयायियों का किया मार्गदर्शन

कुर्‍हा/ दि.11 – अंतर्राष्ट्रीय धर्मप्रचारक अमोघ लीला प्रभु का कौंडण्यपुर स्थित इस्कॉन मंदिर में आगमन हुआ. जिसमें युवाओं तथा इस्कॉन अनुयायियों को अमोघ लीला प्रभु नेे मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर वर्धा, आर्वी, यवतमाल, मोर्शी, कारंजना, पुलगांव, अमरावती तथा विविध स्थानों से युवाओं ने उपस्थिति दर्शाकर मार्गदर्शन का लाभ लिया.
संपूर्ण विश्वभर में सनातन धर्म एवं वैदीक शिक्षा संस्कार का प्रचार प्रसार करने वाला अंतर्राष्ट्रीय कृष्णाभावनामृत संघ इस्कॉन की एक शाखा का कार्य श्रीधाम कौंडण्यपुर में किया जा रहा है. राज्य सरकार व्दारा प्रामाणिक 5 एकड भूमि में वैदिक शिक्षण का कार्य चल रहा है. जिसमें अंतर्राष्ट्रीय धर्म प्रचारक अमोघ लीला प्रभु ने यहां पहुंचकर युवाओं का मार्गदर्शन किया. सभी युवाओ के साथ हरिनाम करते हुए कौंडण्यपुर के अंबा मंदिर, विट्ठल रुख्मिणी मंदिर एवं प्राचीन कदम वृक्ष के दर्शन कर अमोघ लीला प्रभु ने प्रस्थान किया.

Back to top button