अमरावती

घरकुल लाभार्थियों का बचा हुआ धनादेश तत्काल वितरीत किया जाए

गटविकास अधिकारी को दिया गया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – लाभार्थियों को घरकुल का बचा हुआ धनादेश तत्काल वितरीत करने सहित अन्य मुख्य मांगों को लेकर वंचित बहुजन आघाडी सोशल मीडिया प्रमुख विशाल तायडे और गांव की संबंधित लाभार्थी महिलाओं ने पंचायत समिति गुटविकास अधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि, जिले के अधिकांश गांव में रहने वाले घरकुल लाभार्थियों को घरकुलों के चेक नहीं मिले है. जिसके चलते उनको घरकुल का निर्माणकार्य करने में दिक्कतें आ रहे है. इसलिए जल्द से जल्द घरकुल लाभार्थियों को धनादेश का वितरण किया जाए. जिन लाभार्थियों के नाम घरकुल सुचि में आये है. उनको लिखित स्वरुप में जानकारी उपलब्ध करायी जाए की भी मांग की गई. निवेदन सौंपते समय तुलजा रामटेके, मंदा विरकर, माणिकराव बडगे, सुभाष तायडे, शिवबाला शेंडे, श्यामराव गजबे, अमर वासनिक, शंकर रामटेके, ताईबाई ढोणे मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button