टी 10 सत्र में अमरावती के बालरोग विशेषज्ञों की उल्लेखनीय सफलता
विदर्भस्तरीय कान्फ्रेन्स का सफल आयोजन
अमरावती/दि.20– यवतमाल में पिछले दिनों महाराष्ट्र रेस्पिरेटरी चैप्टर की विदर्भ स्तरीय कॉन्फ्रेंस सफलतापूर्वक आयोजित की गई. इसमें प्रायोगिक तौर पर एक सत्र में 10 विशेषज्ञों को अपना विषय केवल 4 मिनट में प्रस्तुत करना था. इस सत्र में शहर के वरिष्ठ बालरोग चिकित्सक व आयएपी अमरावती शाखा के भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ. सतीश अग्रवाल ने मॉडरेटर की कुशल भूमिका निभाई.
इस सत्र में अमरावती के डॉ. कौस्तुभ देशमुख व डॉ. लक्ष्मी भोंड की प्रस्तुति सराहनीय रही. इस सत्र में अन्य विशेषज्ञों में डॉ. पंकज अग्रवाल (नागपुर), डॉ. अमोल लोहकरे (वर्धा), डॉ. संदेश देशमुख (उमरखेड), डॉ. राम भरत (चंद्रपुर), डॉ. स्वप्निल तलवेकर (वर्धा), डॉ. मंगेश नरवडे (उमरखेड), डॉ. गुरुप्रसाद थेटे (खामगांव) व डॉ. नवल सारडा (कारंजा) ने उत्कृष्ट प्रस्तुति दी. सत्र को वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. सुब्रमण्यम ने संबोधित किया. एक अन्य चर्चासत्र में शहर के वरिष्ठ बालरोग चिकित्सक डॉ. संदीप दानखडे ने भाग लिया. कॉन्फ्रेंस की सफलतार्थ महाराष्ट्र आयएपी के अध्यक्ष डॉ. रामगोपाल छेजरा, सचिव डॉ. अमोल पवार, रेस्पिरेटरी चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. जयंत जोशी, सचिव. डॉ. संजय देशमुख, कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. संजीव जोशी, संयोजक डॉ. अजय केशवाणी, सचिव डॉ. सचिन पाटिल व डॉ. स्वप्निल मानकर, एओपी यवतमाल शाखा के अध्यक्ष डॉ. गिरीश ढवले, सचिव डॉ. स्वाति पाटिल सहित पूर्ण कार्यकारिणी ने प्रयास किए. अमरावती के बालरोग विशेषज्ञों की इस सफल सहभागिता हेतु आयएपी अमरावती शाखा के अध्यक्ष डॉ. नितिन बरडिया, सचिव डॉ.रिषीकेश घाटोल, कोषाध्यक्ष डॉ. नीलेश पाचकवडे सहित सभी चिकित्सकों ने सराहना की है.