मनपा स्वच्छता कामगारों की हडताल आखिर वापस
एक महिने में मांगे पूरी करने का मनपा का लिखित आश्वासन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – मनपा के स्वच्छता कामगारों ने अपनी विविध मांगों के लिए पूजा कंट्रक्शन कंपनी के विरोध में लगातार 5 दिन बेमियादी कामबंद हडताल पुकारी. इस समय जय संविधान समेत अन्य संगठनों के नेतृत्व में स्वच्छता कर्मचारियों ने आंदोलन, धरना भी दिया. उसके अनुसार मनपा प्रशासन व पूजा कंट्रक्शन के बीच पांच दिन बाद हुई सकारात्मक चर्चा के बाद आखिर हडताल वापस ली गई. इस समय पूजा कंट्रक्शन कंपनी ने एक महिने की समयावधि में मांगे पूरी करने का लिखित स्वरुप में आश्वास स्वच्छता कर्मचारियों को दिया गया है. इस बीच पूजा कंट्रक्शन कंपनी की ओर से स्वच्छता कामगारों का बडी मात्रा में आर्थिक शोषण शुरु होने का आरोप किया गया था. जिससे पूजा कंट्रक्शन के खिलाफ स्वच्छता कामगार पिछले सोमवार से बेमियादी हडताल पर थे. इस बीच पूजा कंट्रक्शन ने लिखित स्वरुप में मांगे मान्य कर विविध मुद्दों के अनुसार एक महिने में सभी मांगों की पूर्तिता की जाएगी, इसमें कामगारों को मिनिमम वेजस एक्ट के अनुसार किमान वेतन, 8 घंटे ड्युटी, महिने में 4 छुट्टी और 8 घंटे होने के बाद 150 रुपए प्रति ट्रीप, मजदूरों को हर ट्रीप के 125 रुपए, 2017 से सभी कामगारों को एपीएफ व ईएसआई नियमित किया जाएगा. इसमें 12.5- 12.5 प्रतिशत कंपनी व कामगारों को हिस्सा दिया जाएगा. पहचान पत्र, कामगारों को सुरक्षा कीट, गाडियों का फिटनेस सर्टीफिकेट, इन्शुरन्स आदि मुद्दे एक महिने में नियमित करने बाबत का पत्र मनपा आयुक्त को पूजा कंट्रक्शन व्दारा दिया गया है. इस पर एक महिने में पूर्तता नहीं की तो मनपा व्दारा कंपनी का पेमेंट रोका जाएगा, ऐसा चर्चा के दौरान प्रशासन ने कामगारों को आश्वासन दिया. इसमें ऑलइंडिया पैंथर सेन, वंचित बहुजन आघाडी, केजीएन गु्रप, रिपब्लिकन सेना, बीएसपी, हम भारत के लोग,एमआईएम व प्रहार आदि पार्टी संगठन का समर्थन दिया था. नारायण चव्हाण, सुनील खडसे, वसीम खान, प्रमोद गायकवाड, फिरोज खान, शेख कदीर, मो आरिफ, इमरान खान, अब्दुल कलाम, अब्दुल हमीद, मोहम्मद आरिफ, अब्दुल मलिक, अजित खान, मो.शब्बीर, अ.जब्बार, राजू डहाके आदि अन्य 96 कामगार व डॉ.अलिम पटेल, किरण गुडधे, रहिम राही, जे.एम.गोंडाणे, एस.क्षिरसाठ, इस्माइल खान, राहुल चव्हाण, हिदायत खान, मंगेेश कनेरकर, असलम रहबर, सैयद नसीम, वैभव रायबोले, शकील खान, मुजिब खान, ऐजाज खान, अनसार बेग, मुन्ना बेग, आफताब खान, सोहेल खान, असलम खान, सैयद अमीर, सलमान अली आदि उपस्थित थे.