
* मंगलगाठी परिचय पुस्तिका का विमोचन
अमरावती/दि.2-यहां के सामाजिक परिवर्तन परिषद और श्री माली वैभव नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में माली समाज के विधवा, विदुर, तलाकशुदा, वयस्क स्त्री-पुरुषों का राज्यस्तरीय परिचय सम्मेलन हाल ही में स्थानीय अस्मिता विद्या मंदिर, पन्नालाल नगर में संपन्न हुआ. इस परिचय सम्मेलन में उपस्थित मान्यवरों के हाथों मंगलगाठी परिचय पुस्तिका का विमोचन किया गया. तलाकशुदा युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित करना समय की जरूरत है, इस आशय का कथन श्री माली वैभव नागपुर के संचालक तथा संमेलन के अध्यक्ष मनोहर चलपे ने किया.
सम्मेलन का उद्घाटन मनपा उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर के हाथों हुआ. इस अवसर पर स्वागताध्यक्ष अभिनेत्री अपूर्वा सोनार, प्रमुख अतिथि प्राचार्य डॉ. मीनल भोंडे, डॉ. मनीषा काले, डॉ. गणेश खारकर, प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड, एड. प्रभाकर वानखडे, प्रा. भारत भूषण यावले, मंदा निमकर, विजय देहनकर, राजा हाडोले, ओमप्रकाश अंबाडकर, प्रा. अलका श्रीखंडे आदि मान्यवर उपस्थित थे. प्रस्तावना अनिल भगत ने रखी. संचालन वैशाली खारकर ने किया तथा आभार प्राचार्य रजनी खारकर ने किया.