अधिकारों के साथ ही कर्तव्य को याद रख लोकतंत्र को अधिक सशक्त करें
संभागीय राजस्व आयुक्त दिलीप पांढरपट्टे का कथन
* मुख्य शासकीय समारोह में किया ध्वजारोहण
अमरावती/ दि.26 – दुनिया में सबसे बडे व सफल लोकतंत्र के तौर पर भारत की पहचान है. यह हमारे संविधान की ताकत है और इसका रहस्य हमारे नागरिकों के आपसी सौहार्द, सहिष्णुता व बंधुभाव में छिपा हुआ है. ऐसे में देश के सभी नागरिकों ने लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी ऐहसास रखना चाहिए और लोकतंत्र की मजबूती व सफलता के लिए कृत संकल्प होना चाहिए, इस आशय का आह्वान संभागीय राजस्व आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे व्दारा किया गया.
भारतीय गणतंत्र के 73 वें वर्धापन दिवस के अवसर पर जिला स्टेडियम में आयोजित मुख्य सरकारी समारोह में आज सुबह संभागीय राजस्व आयुक्त के हाथों ध्वजारोहण हुआ. इस अवसर पर सभी उपस्थितों एवं संभागवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप मेें विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे, प्रभारी जिलाधीश अविश्यांत पंडा, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल तथा राज्य आरक्षित पुलिस दल के समादेशक राकेश कलासागर उपस्थित थे. राष्ट्रध्वज वंदन व राष्ट्रगीत के उपरांत संभागीय राजस्व आयुक्त दिलीप पांढरपट्टे ने खुली जीप में सवार होकर जिला स्टेडियम पर पुलिस सहित विविध सुरक्षा दलों एवं विभागों के पथकों का निरीक्षण किया. साथ ही इस अवसर पर उनके हाथों विविध गुणवंत अधिकारियों व कर्मचारियों का गुणगौरव व सत्कार किया गया.
इस समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए संभागीय राजस्व आयुक्त ने कहा कि, देश को आजादी मिलने के उपरांत देश में आम जनता का राज्य स्थापित करने की दृष्टि से गणतांत्रिक लोकतंत्र प्रस्थापित करने का विचार सामने आया. जिसके तहत महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के नेतृत्व में मसौदा समिति ने संविधान तैयार किया. जिसे 26 जनवरी 1950 को पूरे देश में लागू किया गया. जिसके बाद 7 दशक से अधिक समय से इस देश में लोकतंत्र पूरी मजबूती के साथ टिका हुआ है. साथ ही साथ दिनोंदिन और भी अधिक मजबूत व सुदृढ हो रहा है. यहीं हमारे संविधान की असली ताकत है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, लोकतंत्र केवल शासन तंत्र का प्रकार नहीं है. बल्कि यह एकत्रित रहने की जीवन पध्दति है. समाज को बदलने का सामर्थ्य लोकतंत्र की संकल्पना में है. इस देश के प्रत्येक नागरिक को संविधान के जरिये संवैधानिक अधिकार दिये गए है. साथ ही साथ कुछ कर्तव्य भी तय किये गए है. ऐसे में प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि, वे अपने अधिकारों के प्रति जागरुक रहने के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी एहसास रखे ताकि लोकतंत्र को सही अर्थों में मजबूती मिले. इस समय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उल्लेख करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि, प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक के लिए यह भी जरुरी है कि, वह अपने मतदाधिकार का प्रयोग कर राष्ट्रीय कर्तव्य की पूर्ति करे और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी भूमिका निभाए.
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से वास्ता रखने वाले अनेकों गणमान्य, विविध अधिकारी व कर्मचारी, महिलाएं, ज्येष्ठ नागरिक, युवक तथा विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.
परेड व झांकियों ने मन मोहा
* देशभक्तिपूर्ण नारों से गुंजा आसमान
जिला स्टेडियम पर 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य शासकीय समारोह में ध्वजारोहण व ध्वजवंदन के बाद पुलिस महकमे की परेड के साथ ही विभिन्न विभागों का अनुशासनबध्द पथ संचालन हुआ. जिसमें कुल 17 पथकों ने हिस्सा लिया. जिसमें राज्य आरक्षित पुलिस बल गट क्रमांक 9, अमरावती पुलिस आयुक्तालय व जिला ग्रामीण पुलिस के पथक, महिलाविषयक अपराध व शिकायत निवारण के लिए तैनात रहने वाले पथक, महिला व पुरुष गृहरक्षक दल, शहर यातायात पुलिस विभाग एवं पुलिस बैंन्ड पथक ने शानदार परेड पेश करते हुए सभी उपस्थितों का दिल जीत लिया. इसके साथ ही इस समय स्कुल ऑफ स्कॉलर्स, राजमाता जिजाबाई गाईड पथक, स्वामी विवेकानंद स्काऊट पथक, केम्ब्रिज इंग्लिश स्कुल, जिला परिषद गर्ल्स हायस्कुल, दिपा इंग्लिश प्रायमरी स्कुल, अस्मिता विद्यालय के स्काऊट गाईड पथक ने भी आकर्षक पथसंचलन कर सबकी प्रशंसा प्राप्त की. इस पथसंचलन के दौरान पुलिस विभाग का श्वानपथक सभी के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा. श्वान पथक व्दारा सलामी दिये जाते ही सभी उपस्थितों ने जोरदार तालियां बजाई. इसके अलावा महिला आर्थिक विकास महामंडल व्दारा महिला शक्ती का जागर करने संबंधित पेश की गई झांकी भी बेहद आकर्षक रही. इस समय रैपिड एक्शन फोर्स, मोबाईल फॉरेन्सिक वैन, मनपा अग्निशामक वाहन, बुलेट पथक, दंगा नियंत्रण पथक, वज्र वाहन, वरुण वाहन, मनपा आरोग्य विभाग के वाहन, परिवहन महामंडल की विविध योजनाओं की जानकारी देने वाली एसटी बस, जिला सामान्य अस्पताल तथा जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस, सामाजिक वनीकरण विभाग, जिला परिषद प्राथमिक शिक्षा विभाग, जिलाधिकारी कार्यालय के जिला शोध व बचाव पथक, जिला अधीक्षक कृषी अधिकारी कार्यालय के पथक भी इस परेड व पथ संचालन में सहभागी हुए थे.