अमरावती

सरदार पटेल को किया याद

स्थानीय अरविन्द इंडो पब्लिक  स्कूल में भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल की पुण्यतिथी

नागपुर/सावनेर/दी १५- स्थानीय अरविन्द इंडो पब्लिक  स्कूल में भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल की पुण्यतिथी काफी सादगी से मनायी गई। स्कूली विद्यार्थियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। स्कूल के प्राचार्य राजेन्द्र मिश्र ने विद्यार्थियों को  संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आजादी में सरदार पटेल का अविस्मरणीय योगदान था। आजादी के बाद  राष्ट्र की एकता और अखंडता में भी उनका योगदान सदैव रहेगा। स्कूली विद्यार्थियों ने ऑनलाइन लौहपुरूष की पुण्यतिथी मनायी। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उन पर भाषण के वीडिओ स्कूल के साथ साझा किये। गौरतलब है कि स्कूल ने सरदार पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया था और कई स्पर्धाएं भी उनके सम्मान में आयोजित की थी।
 कुछ विद्यार्थियों ने 150 शब्दों का उन पर निबंध भी लिखा | कुछ विद्यार्थियों ने उनके जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग भी स्कूल के साथ साझा किये। कक्षा आठवीं से दसवीं के विद्यार्थियों ने पीपीटी प्रस्तुति द्वारा सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। अरविन्द बाबू देशमुख प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशिष देशमुख ने स्कूल के उपक्रम की सराहना करते. हुए सभी सहभागी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। सभी शिक्षकों ने भी सरदार पटेल की प्रतिमा को सादर प्रणाम करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button