अमरावती

अपना को याद करते हुए दूसरों की सेवा की भावना सराहनीय

विधायक रवि राणा का कथन

* 100 से अधिक रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
* जेसीआई द्बारा अपनों की स्मृति में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन
अमरावती/ दि. 31- समाज में कार्य करनेवाले जेसीआई संगठन को 65 वर्ष पुर्ण हुए है. लगातार 15 सालों से यह संगठन अपनों की याद में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन कर उनकी यादों को सामाजिक उपक्रमों के माध्यम से जिंदा रखने का प्रयास करता है. केवल अपनों को याद करना यह उद्देश्य नहीं होता, बल्कि अपनों को याद करते हुए दूसरों की सेवा कर समाज को कुछ देने की भावना सराहनीय होने की बात विधायक रवि राणा ने कही. स्थानीय बडनेरा मार्ग स्थित सिध्दार्थ मंगलम में रविवार को जेसीआई अमरावती लेडी जेसी विंग, यूथ विंग, जेसीलेट विंग द्बारा स्व. अनूप अमृत मुथा, साधना राजेंद्र बुच्चा, दिलीप बिंदराज सकलेचा, पृथ्वीराज खुशालचंद मुणोत की स्मृति में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में बोल रहे थे.
कार्यक्रम में अभिनंदन बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष भंडारी, दादावाडी संस्था अध्यक्ष भरत प्रकाश खंजाची, भारतीय जैन संगठन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुदर्शन गांग, ओसवाल संघ अध्यक्ष संजय आंचलिया, जेसीआई पूर्व अध्यक्ष नितिन चांडक, गोपाल लढ्ढा आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. उद्घाटन समारोह में एंड. विजय बोथरा ने कहा कि, कई सालों से जेसीआई अमरावती द्बारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. आज जिन महानुभावों की याद में यह शिविर हो रहा है.
उनका समाज में योगदान अतुलनीय रहा है. जिसके कारण समाज के कई जरूरतमंदों को उनकी सेवा का लाभ प्राप्त हुआ. जेसीआई ने उनके मृत्यु पश्चात उनकी यादों को सामाजिक उपक्रमों से जोडकर उन्हें सही मायनों में श्रध्दांजलि अर्पित की है.
उदघाटन सत्र का स्वागत पर उद्बोधन जैसी आई अमरावती के अध्यक्ष जयेश पनपालिया ने किया. प्रस्तावना प्रकल्प समन्वयक गौरव लुनावत ने रखी. संचालन अंकित पुरवार तथा आभार सतीश कडू ने माना. उद्घाटन सत्र पश्चात भवन में रक्तदान शिविर की शुरूआत हुई. जिसमें सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक करीब 105 से 111 बोतल रक्त संकलित किया गया.
रक्तदान शिविर में डॉ. पजांबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज की रक्तपेढी की टीम डॉ. अक्षदा वैरागडे, वंदना चौधरी, हरीश खान, भागवत गुडघे, अमोल तेटू, नीलेश चौकडे, परशुराम पवार, रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भुतडा, अजय दातेराव, सीमेश भाई श्रॉफ के साथ अन्य सदस्यों ने सेवाएं दी.
कार्यक्रम में पूर्व महापौर विलास इंगोले, चेतन गावंडे, एड. प्रशांत देशपांडे ने सदिच्छा भेट दी. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश चांडक, अमृतभाई मुथा, सुरेश साबू, मनोज कालाणी, नयन काकाणी, महेश गट्टाधी, उमेश पनपालिया, गोपाल बजाज, संतोष बेहरे, अभिषेक नाहटा, कमल खंडेलवाल, गिरीश चांडक, आईपीपी रविंद्र निंबालकर, अमित लाहोटी, धनंजय शिंदे, महेश चांडक, गौरव जाजोदिया, चंदू सोजतिया, राजेंद्र बुच्चा, रामेश्वर गग्गड, पन्नालाल ओस्ताल, स्वप्निल कालबांडे,सचिन शाहकार , सागर बनकर, मनीष बुब, जिगर पटेल, अखिलेश राठी, पीयूष राठी,आशुतोष लाहोटी, दीपक देसाई, घनश्याम वर्मा, यश नेमाडे, सुमन गुप्ता, शीतल लुनावत, अंकिता पनपालिया, छाया लाहोटी, पूजा लोखंडे, अमन मुणोत, अमन साहू, सुनील जागीड, दर्शन मुंधडा, मोहन बरसैय्या, नीलेश देसाई, प्रशांत वैष्णव, सुमित यादव, आदेश झंवर, धनंजय भाकरे, अमित आसुदानी, जीवन मुंधडा, आदित्य सारडा, गजानन मोहकार, संदीप बूब, सतीष मंत्री, सीमा बेहरे, जयश्री शाहकार, स्वाति शिंदे, वर्षा काकाणी, मीनल देसाई, विशिता समदरिया समेत अन्य ने उपस्थिति दर्ज की. कार्यक्रम को सफल बनाने जेसीआई अमरावती के अध्यक्ष जयेश पनपालिया, प्रकल्प समन्वयक गौरव लुनावत, सचिव सतीश कडू महिला समूह सभापति वर्षा काकाणी, युवा समूह सभापति संदेश झंवर, जेसीलेट विंग अध्यक्ष रिदम समदरिया, उपाध्यक्ष सामाजिक दीपक लोखंडे, संचालक सामाजिक अतुल लवंगे, प्रकल्प प्रमुख स्वप्निल नावंदर, प्रशांत ठाकरे, नागराज पाटिल, जय जोटंगिया समेत जिनकी स्मृति में यह आयोजन किया गया. उनके परिवार से अमृत मुथा, राजेंद्र बुच्चा, प्रतिभा सकलेचा, अमन मुणोत ने उपस्थिति दर्ज कर अथक परिश्रम किए.

Related Articles

Back to top button