अमरावती

अंबापेठ गौरक्षण प्रभाग में किया औषधियों का छिडकाव

शिवसेना विभाग प्रमुख सचिन ठाकरे का उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – प्रभाग क्रमांक 13 स्थित अंबापेठ गौरक्षण परिसर में डेंगू, मलेरिया संक्रमण का प्रादुर्भाव बढने की वजह से यहां कुछ दिनों पहले डेंगू के मरीज पाए गए थे. जिसको लेकर नागरिकों में दहशत निर्माण हुई थी. महानगरपालिका को सूचना देने के पश्चात भी मच्छरों के प्रादुर्भाव को रोकने हेतु उपाय योजना नहीं की गई. शिवसेना विभाग प्रमुख सचिन ठाकरे के नेतृत्व में मच्छरों को नष्ट करने हेतु औषधियों का छिडकाव किया गया.
गणेश कॉलोनी, जय गुरुदेव नगर, शारदा नगर, मरोती नगर, रुईकर नगर, अंबापेठ, गौरक्षण परिसर में घर-घर औषधियों का छिडकाव किया गया. इसी दौरान नागरिकों ने पार्षद व मनपा को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की और अन्य समस्याओं की भी जानकारी दी और शिवसेना व्दारा चलाए जा रहे इस उपक्रम की प्रशंसा की. इस अवसर पर सागर बिजवे, अमोल राउत, रवि पडघन, विजय कलोती, रतन मिश्रा, विशाल बिजवे, अतुल बिजवे, सारंग हरणे, पवन ढोगले, अरविंद राउत, गजू पडघन व परिसर के शिवसैनिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button