अमरावतीमुख्य समाचार

कर्नाक रोड ओवरब्रिज हटाने 27 घंटे का रेलवे मेगा ब्लॉक

19 और 20 नवंबर को रहेगी अनेक ट्रेन रद्द

* अमरावती-मुुंबई एक्सप्रेस दो दिन रहेगी बंद
अमरावती/ दि. 12- मध्य रेल्वे मुंबई विभाग में 19 और 20 नवंबर को अप-डाउन लोकल लाइन, अप और डाउन फास्ट लाईन, अप और डाउन हार्बर लाईन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल्स से मस्जिद स्टेशन के दौरान 1 से 2 किमी तक क्रेन का इस्तेमाल कर कर्नाक रोड ओवरब्रिज ध्वस्त किया जानेवाल है. इस कारण यातायात और पॉवर ब्लॉक लगाया जायेगा. इस वजह से नागपुर-भुसावल मध्यरेल्वे मार्ग से आवागमन करनेवाली अनेक ट्रेन रद्द की गई है. 27 घंटे के ट्रेनों के इस मेगा ब्लॉक के कारण अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 19 व 20 नवंबर को रद्द कर दी गई है.
27 घंटे की मेगा ब्लॉक की कालावधि में उपनगरीय सेवा भायखला और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल्स के दौरान मुख्य रेलमार्ग पर और हार्बर मार्ग पर वडाला रोड और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल्स के दौरान रेलसेवाएं रद्द रहेगी. मेन लाईन पर अप और डाउन उपनगरीय सेवा भायखला, परेल, दादर और कुर्ला स्टेशनों पर शॉर्ट टर्मिनेल्स शुरू की जायेगी. जबकि रविवार को चलनेवाली वातानुकूलित उपनगरीय सेवाएं बंद रहनेवाली है

19 नवंबर को मेल, एक्सप्रेस ट्रेन रद्द
नांदेड-मुंबई तपोवन एक्सप्रेस (17618), अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस(12112), सिकंदराबाद-मुुंबई देवगिरी एक्सप्रेस वाया निजामाबाद (17058), नांदेड-मुंबई राज्यरानी एक्सप्रेस (17611), जबलपुर-मुंबई गरीबरथ (12187).

* 20 नवंबर को रद्द होनेवाली ट्रेने
मुंबई-नांदेड तपोवन एक्सप्रेस (17617),मुंंबई-जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस (12071), मुंबई-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस (12127), मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस (11007), मुुंबई-जबलपुर गरीबरथ (12188), मुुंबई-मनमाड स्पेशल (02101), मुंबई-मनमाड, पंचवटी एक्सप्रेस(12109), मुंबई-नांदेड राज्यरानी एक्सप्रेस (17612), मुुंबई-अमरावती एक्सप्रेस (12111), मनमाड-मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस (12110), पुणे- मुंबई प्रगति एक्सप्रेस वाया पनवेल (12126), मनमाड-मुंबई स्पेशल (02102), जालना-मुंबई जनशताब्दी एक्सप्रेस (12072), मुंंबई-सिकंदराबाद देवगिरी एक्सप्रेस वाया निजामाबाद (17057), नांदेड-मुंबई तपोवन एक्सप्रेस (17618).

* 21 नवंबर को रद्द की गई ट्रेन
मुंबई-नांदेड तपोवन एक्सप्रेस (17617), मुंबई-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस (12127), आदिलाबाद -मुंबई एक्सप्रेस (11402).

* 18 नवंबर को दादर से छूटनेवाली ट्रेन
लखनउ जंक्शन- मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस (12533), हावडा-मुंबई एक्सप्रेस (12870), अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस (11058), हावडा-मुंबई मेल वाया नागपुर (12810), फिरोजपुर-मुुंबई पंजाब मेल (12138), हावडा-मुंबई मेल वाया प्रयागराज छिक्की (12321).

* 20 नवंबर को दादर से छूटनेवाली ट्रेन
मुंबई-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस (22177), मुंबई-हावडा गितांजलि एक्प्रेस (12859), मुंबई-लखनउ जंक्शन पुष्पक एक्सप्रेस (12534), मुंंबई-हावडा एक्सप्रेस (12869), मुंबई-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (22221), मुंबई-हावडा दुरांतो एक्सप्रेस (12261), मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस (12105), मुंबई-फिरोजपुर पंजाब मेल (12137), मुंबई-नागपुर दुरांतो एक्सप्रेस (12289), मुंबई-लातूर एक्सप्रेस (22107), मुंंबई-हावडा मेल वाया नागपुर (12809), मुंबई-हावडा मेल वाया प्रयागराज छिक्की (12322), मुंंबई-अमृतसर एक्सप्रेस (11057).

* 20 नवंबर को नाशिक से छुटनेवाली ट्रेन
मुंबई-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस (12139)

* नाशिक से 19 नवंबर को शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेन
नागपुर-मुंबई सेवाग्राम एक्सप्रेस (22140).

* रिफंड काउंटर खोले जायेंगे
यात्रियों की सुविधा के लिए प्रमुख जंक्शन और स्टेशन तक पर्याप्त रिफंड काउंटर खोले जानेवाले है. यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए हेल्पडेस्क भी खोला जायेगा. जांच के लिए वेबसाइट एन्टीईएस एप रहनेवाला है.
जीवन चौधरी जनसंपर्क अधिकारी, भुसावल डिवीजन

 

Related Articles

Back to top button