अमरावतीविदर्भ

हल्दी का सौदा कर खाते से १ लाख रुपए निकाले

फेसबुक पर आर्मी मैन बताकर की धोखाधडी

  • शिव कॉलोनी परिसर की घटना

प्रतिनिधि/ दि.१५

अमरावती – ऑनलाइन ठगबाजी करने वाले आरोपी इन दिनों अलग-अलग फंडे अपनाकर लोगों को बेवकुफ बना रहे है, ऐसी ही एक घटना शिव कॉलोनी वर्षाली कॉलोनी के पास घटी. फेसबुक पर अपने आप को आर्मी मैन बताते हुए हल्दी खरीदी का सौदा करने के बाद शिकायतकर्ता के बैंक खाते से ऑनलाइन तरीके से १ लाख रुपए निकाल लिये. इस शिकायत पर सायबर सेल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. हरिश विनोद टाले (२०, शिव कॉलोनी, वर्षाली कॉलोनी के पास) ने सायबर सेल पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि कल १४ अगस्त की दोपहर फेसबुक पर शिवचरण नामक अकाउंट धारक ने हरिश टाले के साथ फेसबुक पर चेटींग की. इसके बाद मोबाइल पर फोन कर बताया कि वह आर्मी में नौकरी करता है, ऐसा बहाना बनाकर कहा कि उसे ५० डिब्बे हल्दी चाहिए और शिकायतकर्ता को क्यूआर कोड भेजकर स्कैन करने को कहा. स्कैन करने के बाद शिकायतकर्ता हरिश टाले के बैंक खाते से ऑनलाइन बैंक खाते से निकालकर धोखाधडी की. इस शिकायत पर सायबर सेल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दफा ४२०, ६६ (क), ६६(ड), सूचना तकनीकी ज्ञान कानून के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button