पंचवटी-कांता नगर मार्ग पर के 3 कंटेनर हटाये
अतिरिक्त आयुक्त के माध्यम से स्वच्छता विभाग से अनुरोध
अमरावती/दि.3 – शहर के पंचवटी से कांता नगर मार्ग पर 3 कंटेनर रखे गये है. लेकिन यह मार्ग यातायात की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. क्षेत्र में कई सरकारी अधिकारी व न्यायमूर्ति का निवास है. इसी प्रकार पीडीएमसी अस्पताल का मार्ग व इसी मार्ग पर गल्स होस्टेल, स्विमिंग टैंक व खेल का मैदान है. लेकिन इस मार्ग पर रखे गये कचरा कंटेनर के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडता है. इसलिए संबंधित मार्ग पर के कचरा कंटेनर हटाने की मांग पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे ने अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड के माध्यम से स्वच्छता विभाग को दिये निवेदन से की.
भाजपा नेता तुषार भारतीय के नेतृत्व में भाजपा के शिस्ट मंडल ने आज अतिरिक्त आयुक्त गायकवाड से भेंटकर बताया कि, इससे पहले भी संबंधित मार्ग पर रखे कचरा कंटेनर हटाने को लेकर स्वच्छता निरिक्षक, बीट प्यून, स्वच्छता अधिकारी व उपायुक्त को अवगत कराया गया है. मनपा आयुक्त को भी घटना स्थल के फोटो वाट्सएप पर भेजे गये है, लेकिन अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है. इससे पहले संबंधित स्थानों पर कचरे के कंटेनर नहीं रखे गये थे. इसलिए संबंधित कंटेनर तुरंत हटाये जाये, अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी मनपा आयुक्त के नाम सौंपे निवेदन में की गई है. निवेदन देते वक्त संध्या तायवाडे, सुनंदा भुयार, अनिता खडतकर, शेषराव सुने, पुरुषोत्तम गुर्जर, माधव रोहणकर, रामदास पाचझरे, ज्ञानेश्वर माकोडे, नारायण ढोके, माला दलवी, संगीता धोटे, विजय ठाकरे, सविता ठाकरे आदि उपस्थित थे.