अमरावतीमहाराष्ट्र

अमित शाह को हटाएं, सुर्यवंशी को भी न्याय दें

पीएम मोदी के नाम कलेक्टर को निवेदन

अमरावती/दि.24– स्थानीय दादासाहेब क्षिरसागर और एड. खडसे सहित अन्य ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक निवेदन जिलाधीश को सौंपा. जिसमें बाबासाहेब आंबेडकर का कथित अपमान करने की वजह से गृहमंत्री अमित शाह को हटाने की मांग की गई. उसी प्रकार बुलढाणा के वडार समाज के युवक सोमनाथ सुर्यवंशी की मृत्यु के लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मियों पर हत्या का केस दर्ज कर सुर्यवंशी परिवार को न्याय देने की मांग की गई.
इस समय दादासाहेब क्षिरसागर, एड. पि.एस खडसे, राहुल मोहोड, संजू भोवते, लखुजी वाघमारे, पुष्पा आमटे, सुमित्रा गायकवाड, नेमीचंद चव्हाण, किरण गोंडाणे, मीना मीनेरे, अनीता लिंगायत, उषा यादव, सुमित्रा डोंगरे, मेजर खंडारे, बालासाहब गारोडे, प्रभाकर घोडेस्वार, भन्ते बुध्दमित्र, सुनिल घटाले, राजू गवई, उमेश बनसोड, गौरव गवने, ज्ञानेश्वर झोंबडे, निर्मला सांगोचे, छाया बोंदिले, दुर्गा राऊत, रमेश रामटेके, महेन्द्र सरकटे, सुदाम सोनुले, रघुनाथ कठाने, श्रीकृष्ण चव्हाण, मुकुंद फुले, नितिन तायडे, दिलीप हुमने, दत्तराज गजभीये, नरेन्द्र मेश्राम, नारायण सुखदेवे, महेन्द्र मानकर, विजय रामटेके, अंबादास सुखदेवे, बाबासाहेब वाघमारे, सुमित्रा गायकवाड, सुनिल राऊत, अशोक शिरसाट, सतीश इंगले, दिलीप धवणे उपस्थित थे.

Back to top button