अमरावती

पठान फिल्म से अश्लिल दृश्य हटाएं

साधु संतो और राष्ट्र के रंग भगवे का अपमान

* धिरज बसेरिया की राज्य सरकार से मांग
अमरावती/ दि.16- स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता व पुलिस मित्र धिरज बसेरिया ने आगामी फ़िल्म पठान की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पहनावे और बेशर्म रंग गीत पर बेहद शर्मिंदगी महसूस करते हुऐ कहा की फिल्म सेंसर बोर्ड आंखे मूंदे बैठा हैं. इस वजह से आजकल ऐसी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली व अर्धनंग्न शरीर का प्रदर्शन करने वाली फिल्मे आ रही हैं. जिसे कोई भी अपने परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकता. क्योंकि उसे ऐसा अर्धनग्न शरीर देख शर्मशार होना पड़ता हैं. यह फिल्म या तो तत्काल बंद करे या उसके अश्लिल सीन हटाए जाए, ऐसी मांग सरकार से धिरज बसेरिया ने की है.
उन्होेंने आगे कहा है कि, जिस तरह शाहरुख और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान में भगवा रंग के कपड़े अश्लिल तरीके से पहनाएं गए हैं और उसे पहना कर बेशर्म रंग गाना गाया हैं. ये भगवा और सनातन धर्म का अपमान हैं. बॉलीवुड हमेशा से ही सनातन धर्म के खिलाफ काम कर रहा हैं. ऐसी कई फिल्मे हैं, जिनमे देवी देवताओं का मजाक बनाकर धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई. बल्कि जिस भगवा ने पूरे देश और दुनिया को दिशा देने का काम किया, उसे बेशर्म रंग कहा जा रहा है. सबसे बडा दुर्भाग्य ये हैं कि, सेंसर बोर्ड ऐसे सीन को पास ही कैसे करता जाता हैं. इतना ही नहीं गाने में दीपिका ने जिस तरह के कपडे पहने हैं, जिस तरह से उसने डांस किया है, उसे देखने के बाद अश्लीलता का कोई जवाब ही नहीं रहा. इसे हॉट और बोल्ड बनाने के चक्कर में फिल्म के मेकर्स अपनी हदें पार कर गए हैं. जिससे देश और समाज मे गंदापन और असभ्यता फैल रही हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने बिकिनी पहन कर साधु संतो और राष्ट्र के रंग भगवा को ठेस पहुंचाई है. मेरा मानना हैं कि, इस फिल्म से ऐसे ठेस पहुंचाने वाले विवादित सीन हटाएं जाएं. इस पर सरकार ध्यान दें, क्यों कि, सेंसर बोर्ड वाले तो पहले से सो रहे हैं.

Related Articles

Back to top button