* नांदगांव खंडेश्वर अस्पताल के प्रभारी
अमरावती /दि.15– शिवसेना की महिला संपर्क प्रमुख वर्षा भोयर के नेतृत्व में आज दोपहर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सौंदले से नांदगांव खंडेश्वर, पी. एस. के डॉ. नाथक को तत्काल हटाने की मांग की गई. इस बारे में भोयर ने डॉ. सौंदले को निवेदन सौंपा. जिसमें आरोप लगाया गया कि, डॉ. नाथक अस्पताल में आधी बार अनुपस्थित रहते हैं. मरीजों की जान पर बन आती है. तीन दिन पहले ही वहां एक व्यक्ति की जान चली गई. आरोप किया गया था कि, इसके बाद भी वहां मौजूद डॉ. शुभांगी वारे ने मरीज के रिश्तेदारों से बुरा बर्ताव किया.
* पीएम के लिए मांगे पैसे
वर्षा भोयर ने आरोप लगाया कि, मरीज की मौत के बाद पीएम करवाया जा रहा था. उस समय अस्पताल के कर्मचारियों ने रिश्तेदारों से 1500 रुपए की मांग की थी. यह बात शासकीय अस्पताल होने से सरासर गलत है. इस प्रकार की लूट नहीं होनी चाहिए. डॉ. कावरे पर उन्होंने विझिटींग अवर में वहां से चले जाने का आरोप किया. भोयर के साथ अनेक महिला शिवसैनिक भी उपस्थित थी. तीन पेज के निवेदन में भोयर ने उपरोक्त अस्पताल में 15 दिन हाजिर रहने और 15 दिन अनुपस्थित रहने का खेला चलने का भी आरोप किया. उनका दावा रहा कि, गैरहाजिर डॉक्टर्स की भी यहां हाजिरी लगा दी जाती है. उन्होंने डॉ. वाणी के तबादले, डॉ. नाथक के निलंबन की मांग उठाई. अन्यथा तीव्र आंदोलन की धमकी दी.