अमरावतीमहाराष्ट्र

रहाटगांव के बुद्ध विहार परिसर से अतिक्रमण हटाएं

नागरिकों की मांग

अमरावती/दि.09-पंचशील नगर रहाटगांव के नालंदा बुद्ध विहार के पास रहने वाले समाजबंधुओं ने अतिक्रमण किया है. यहां पर मनपा द्वारा सौंदर्यीकरण शुरु है. लेकिन किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य को समाजबंधुओं ने विरेाध करते हुए परिसर का अतिक्रमण हटाकर नापजोख करने के बाद ही सौंदर्यीकरण करने की मांग मनपा आयुक्त से की है. रहाटगांव के खेत सर्वे क्र.139/2 में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हाऊसिंग सोसायटी बसी है. यहां पर 3200 स्क्वे.फूट जगह नालंदा बुद्ध विहार के लिए छोडी गई थी.

मनपा द्वारा यहां समाज मंदिर भी बनाया गया था, लेकिन परिसर के लोगों ने यहां की जगह पर अतिक्रमण करने से यह जगह कम हुई है. यहां पर नए से सौंदर्यीकरण शुरु हुआ है, जिसे नागरिकों ने विरोध दर्शाते हुए पहले जगह का नापजोख व पश्चात सौंदर्यीकरण किया जाए, ऐसा ठेकेदार से कहा. लेकिन ठेकेदार ने ध्यान नहीं देने से यहां के निवासियों ने मनपा आयुक्त से भेंट कर उनके समक्ष इस विषय पर चर्चा की. किंतु आयुक्त ने इस संदर्भ में अब तक कोई निर्देश दिए नहीं और ना ही शिकायतकर्ता नागरिकों का समाधान किया. इसलिए संतप्त नागरिकों ने अपनी समस्या जिलाधिकारी के समक्ष रखी. उक्त जगह का नापजोख किया जाए, तथा परिसर का अतिक्रमण हटाने के बाद ही सौंदर्यीकरण काम शुरु करें, अन्यथा काम रोकने की चेतावनी कैलास जेठे, राहुल उके, संजय डोंगरे, कुसुम उके, सुनंदा कोसमकर, देवीदास जेठे, लक्ष्मण सुखदेवे, दीपक पाटील,वासुदेव गजभिये,विनोद जेठे,युवराज ननावरे,नलु मेश्राम, विकास भोवते,विजय कावरे, माधुरी पाटील,सुधा ननावरे,संगीता जेठे,गोदावरी सुखदेवें,नितीन मेश्राम, ज्ञानेश्वर गेडाम ने दी है.

Related Articles

Back to top button