बीओटी मार्केट के सामने का अतिक्रमण हटाएं
छत्रपति शिवाजी व्यापार संकुल संघ की जिलाधीश से मांग
अमरावती/ दि. 15-अचलपुर नगरपालिका ने परतवाडा स्थित साप्ताहिक बाजार में बने छत्रपति शिवाजी मार्केट का बीओटी तत्व पर निर्माण किया था. इस मार्केट की पार्किंग में विगत 8 वर्षो से स्व. जंगलीसेठ मो. सादिक सेठ ने अतिक्रमण किया है. 17 अप्रैल 2017 को हाईकोर्ट नागपुर ने संबंधित व्यक्ति का अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे. लेकिन नप में बार-बार आवेदन करने के बाद भी यह अतिक्रमण हटाया नहीं गया है. क्षेत्र के उपविभागीय अधिकारी को भी इसकी जानकारी दी गई. लेकिन उन्होंने भी कार्रवाई करने की सूचनाएं नहीं दी है. पार्किंग में बना अतिक्रमण तत्काल हटाने की मांग करते हुए छत्रपति शिवाजी व्यापार संकुल संघ के व्यापारियों ने जिलाधीश पवनीत कौर से फिर एक बार गुहार लगाई है.
बता दे कि संकुल के व्यापारियेां ने दुकानदारों के साथ किए समझौते सब रजिस्ट्रार की बजाय 100 रूपए के स्टैम्प पर किए हैं. सोसायटी पंजीकृत है, फिर भी अकोला की शांति कंस्ट्रक्शन को 12 सालों से मेंटेनंस के 10 से 12 लाख दिए है. जो अब तक ठेेकेदार के खाते में जमा हैं. मार्केट में गैरकानूनी रूप से होर्डिग्ज लगाए जा रहे है. दुकान की ट्रान्सफर फीस 25 रूपए है. जिसके माध्यम से नपा ने 1.25 लाख रूपए तक की रकम ली है. जिसकी सादी रसीद दी जा रही है. इन सभी मांगों पर जिला प्रशासन ने विचार करने की मांग व्यापारी पंकज भांडे, नासीर अहमद खान, दिलीप गुलरेकर, विलास सोलंके, छाया पाचकवडे ने की है.े