अमरावतीमहाराष्ट्र

तलाव परिसर में किया गया अतिक्रमण हटाएं

खार्‍या टेंबरू वासियों ने तहसीलदार से की मांग

धारणी/दि.13– खार्‍या टेंभरू के तलाव-1 सर्वे नं.55 में दीवार व क्षेत्र में खेती कर अतिक्रमण किा गया है. नंदकिशोर मांगीलाल मोरेराणा ने यह अतिक्रमण करने का आरोप ग्राम पंचायत खार्‍या टेंबरू के ग्रामवासियो ने करते हुए इस अतिक्रमण को हटाने की मांग की है. इस आशय का ज्ञापन सरंपच व सचिव के नेतृत्व में धारणी के तहसीलदार, गटविकास अधिकारी, उपविभागीय अधिकारी तथा थानेदार को दिया गया.

ज्ञापन में कहा गया है कि, नंदकिशोर मोरेराणा ने गांव तलाव परिसर में अतिक्रमण करने से खतरा निर्माण हो गया है. इस संबंध नें बार-बार मौखिक सूचना तथा नोटिस दी गई है. बावजूद इसके मोरेराणा ने अतिक्रमण हटाने कोई कदम नहीं उठाए. जिसके कारण खार्‍या टेंबरू में समस्या निर्माण हो गई है. इस संदर्भ में गंभीरता से ध्यान देकर संबंधित व्यक्ति को सख्त चेतावनी देकर अतिक्रमण हटाया जाए, यह मांग ग्रामवासी कर रहे है. अतिक्रमण धारक ने नोटिस नहीं स्वीकारने से ग्रामपंचायत ने उनके निवासस्थान की दीवार पर नोटिस चिपकायी.

Back to top button