अमरावती

डीपी रोड का अतिक्रमण हटाए

अब्दुल अजीम की मांग

अमरावती/दि.7- अबू बकर नगर रहनेवाले अब्दुल अजीम अब्दुल रहीम ने नवसारी-वलगांव डीपी रोड के अतिक्रमण को हटाने की मांग आयुक्त से की है. इस बारे में 10 मार्च 2021 के लोकशाही दिन में शिकायत देने का उल्लेख करते हुए उन्होंने निवेदन में कहा कि 2 वर्षो से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. मनपा के उपायुक्त ने नापजोख के बाद संबंधित का अतिक्रमण नक्शे में बताया था. उस समय कहा गया था कि 30 सितंबर 2022 तक बारिश में अतिक्रमण के बारे में कार्रवाई नहीं की जा सकती. अभी फिर आगामी 30 सितंबर की तारीख दे दी गई है. तब तक अनिधकृत निर्माण पर कार्रवाई नहीं करने की पत्र में जानकारी होने का उल्लेख करते हुए शीघ्रता से अतिक्रमण हटाने की मांग अब्दुल अजीम के साथ मो. सुलेमान, मो. शफीक मो. शाकीर, मो. नासीर, मुनशब पठान आदि ने की है.

Back to top button