अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सुकली ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाए

ग्राम पंचायत सरपंच व सदस्यों ने पत्रवार्ता के माध्यम से की गुहार

* सैकडों नागरिकों के साथ ग्राम पंचायत सदस्यों ने दिया जिलाधिकारी को निवेदन
अमरावती/दि.26- अमरावती पंचायत समिति अंर्तगत व बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सुकली रसुलापुर के ग्रांप पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी सहित विधानसभा क्षेत्र के विधायक से परप्रांतियों व्दारा गांव परिसर की सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग आज एक पत्रवार्ता के माध्यम से वॉलकट कम्पाऊंड स्थित जिला मराठी पत्रकार भवन में की है. इस समय सरपंच राजु गजभीये, उपसरपंच मुकुंद लोणारे, सदस्य मुरलीधर घरडे, आशिष लोणारे, योगेश सोलंके, शशिकला अघम, अर्चना केवदे, अन्नपूर्णा मोटघरे, मंगला खरड, रंजना कोरे,पूर्व सदस्य प्रमोद निर्मल, सुर्यभान पारिसे, रवि साठे, उज्जवला घरडे, पुलिस पाटिल विजय खरड सहित सैकडों सुकली रसुलापुर के नागरिक मौजुद थे.
आज हुई पत्रकार परिषद में सरपंच राजू गजभीये व अन्य ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में काम करने के लिए परप्रांत मध्य प्रदेश से कुछ लोग खेती बाडी के काम करने के लिए 20-25 साल पहले यहां आए हुए थे. जिन्हें गांव वासियों ने रहने के लिए सरकारी जमीन पर जगह दी थी. किंतु अब वे इस जमीन पर हक जताने लगे है और सरकारी जमीन पर कब्जा जमाना चाहते है. ग्राम पंचायत सदस्यों ने जब इस बाबत उन परप्रांतिय लोगों से सरकारी जमीन खाली कराने के लिए कहा तो वे विवाद करने पर तुल गए. जिसके कारण आज गुरुवार को जिलाधिकारी से मिलकर ग्राम पंचायत सदस्यों व गांव के सैैकडों नागरिकों ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की. जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप अपने स्तर पर वह अतिक्रमण हटा सकते है. जो भी सुरक्षा लगेंगी, वह प्रशासन मुहैया करवाएगा. पत्रवार्ता में जानकारी देते हुए सदस्यों ने बताया कि इन परप्रांतियों के कारण गांव में भय का वातावरण निर्माण हो गया है. जब भी गांव की महिलाएं अपने खेत की ओर काम करने के लिए जाती है तो उनसे यह परप्रांतिय लोग असभ्य भाषा में बात करते है. वही आज सौंपे गए निवेदन में प्रशासन से जल्द इस अतिक्रमण को हटाने की मांग के साथ ही कार्रवाई नहीं होने की स्थिती में आंदोलन करने की चेतावनी करने की जानकारी भी ग्राम पंचायत सदस्यों ने पत्रकार वार्ता में दी.
विधायक ने नहीं दिया रिस्पोंस
इस समय जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत सदस्यों ने बताया कि हमने इस बाबत विधानसभा क्षेत्र के विधायक रवि राणा से भी कई बार संपर्क करने के लिए फोन किया. मगर उन्होंने हमारा फोन नहीं उठाया. वही विधायक बंधु से भी इस बारे में मुलाकात करने पर उन्होंने सही तरीके से रिस्पोंस नहीं देने की बात भी सरपंच व अन्य ने कही.

Back to top button