![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-54-copy.jpg?x10455)
दर्यापुर /दि. 6– स्थानीय रोहिणी फाऊंडेशन और पॉवर ऑफ मीडिया शाखा की ओर से गुरुवार को महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने ईवीएम हटाओ और बैलेट पेपर लाओ आंदोलन किया गया. आंदोलन की शुरुवात में सुधाकर पाटिल भारसाकले ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित की. इसके बाद सहकार नेता श्रीरंग पाटिल की अध्यक्षता में ईवीएम मशीन के खिलाफ नारेबाजी कर आंदोलन शुरु किया गया.
आंदोलन में इंजीनियर नीतेश वानखडे, गुणवंत पाटिल गावंडे, अनिल जलमकर, अंकुश कावटकर, नीलेश मेश्राम, पंकज राणे, अजमत शाह, कैलाश गजभिये, सुधीर अरबट, अनील वाघ, अमोल गावंडे, धनंजय धांडे, शशांक देशपांडे, गौरव टोले, अमोल खंडारे, गजानन देशमुख, बबनराव शिरभाते, रमेश इंगले, नीलेश पारडे, मंगल बुंदिले, राजू राऊत, किशोर ठाकुर, गणेश साखरे, रवि नवलकर, सूरज देशमुख, दत्ता पाटिल, विनोद वानखडे, अजय देशमुख, रोहित बावस्कर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार गजानन देशमुख ने किया. आंदोलन के दौरान उपविभागीय पुलिस अधिकारी राहुल गायकवाड के मार्गदर्शन थानेदार सुनील वानखडे ने बंदोबस्त लगाया था. आंदोलन स्थल पर दंगा विरोधी टीम की गाडी भी रखी गई थी.