अमरावती

विशेष पिछडा वर्ग के जाली लाभार्थियों को हटाएं

ट्रायबल फोरम की मांग

* कानून का न हो उल्लंघन
अमरावती/दि. 18– ट्रायबल फोरम ने आज मुख्यमंत्री के नाम विभागीय आयुक्त और कलेक्टर को निवेदन देकर नाम एक जैसे होने का फायदा लेकर विशेष पिछडावर्ग के जाली प्रमाणपत्र रद्द कर कानून का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग उपस्थित की. निवेदन देते समय दिनेश टेकाम, सुंदरलाल उईके, सुरेखा उईके, सुरेखा पेंदाम, नरेश गेडाम, शुकंतला मरसकोल्हे, नागोराव कोडापे, शशिकांत आत्राम, चेतन मरसकोल्हे, किसनराव मडावी, सुधाकर उईके, वजेश कोडापे, मधुकर इलपाते, कल्पना मसराम, पप्पू धुर्वे आदि उपस्थित थे. उन्होंने बताया की जलगांव, अकोला, अमरावती, वाशिम, बुलढाणा, यवतमाल में नाम एक जैसे होने से कोली समाज को दिए गए प्रमाणपत्र रद्द किए जाने चाहिए. यह सच्चे आदिवासियों पर अन्याय होने का दावा निवेदन में किया गया. यह भी कहा गया कि यह संविधान के प्रावधानों का सरासर उल्लंघन है जिसे सहन नहीं किया जाएगा. सरकार के विरुद्ध बंबई हाईकोर्ट में जाने की चेतावनी भी ट्रायबल फोरम में दी.

Related Articles

Back to top button