अमरावती में 8 दिनों में हटाएं अवैध होर्डिंग
युवा स्वाभिमान पहुंचा जिला प्रशासन के पास
* घाटकोपर हादसे को देखते हुए डिमांड
अमरावती/ दि. 15- राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी ने आज जिला प्रशासन को निवेदन देकर जिले के अवैध होर्डिंग हटाने 8 दिनों का अल्टीमेटम दिया. कलेक्टर, मनपा आयुक्त को निवेदन दिया गया. जिसमें स्पष्ट कहा गया कि घाटकोपर जैसी घटना अमरावती में न हो, इसके लिए अवैध होर्डिंग हटाए जाने चाहिए. घरोें पर, दुकानों पर, पेट्रोल पंप के पास अनेक अवैध बिलबोर्ड होने का दावा निवेदन में किया गया.
निवेदन देते समय सर्वश्री जीतू दुधाने, विनोद जयस्वाल, संजय हिंगासपुरे, नितीन बोरकर, ज्योती सैरीसे, गणेशदासजी गायकवाड, सुमंती ढोके, अर्चना तालन, चंदाव लांडे, अजय जयस्वाल, विजया घोडेस्वार, समीक्षा घोटेफाडे, अनूप अग्रवाल, विलास वाडेकर, नीलेश भेडे, सचिन भेंडे, रवि अडोकार, गणेश मारोडकर, नीलेश भेरडे, मकसुद भाई, जेनुद्दीन खान, शहजाद अहमद, अजय मोरया, छोटू गजभिए, आशीष गावंडे, बालू इंगोले, नितीन तायडे, गौतम हिरे, अंकुश ठाकरे, पराग चिमोटे, नितीन सोलंके, सद्दाम हुसैन, सचिन बोंडे, रईसा परवीन, पल्लवी गोस्वामी, अनूप खडसे, सूरज मिश्रा, धंनजय लोणारे, हरीराम भोंडे, संदीप गुल्हाने, प्रवीण मोखले, मुकेश वासेवाय, मिलिंद कहाले, भूषण पाटणे, वैभव बजाज, महेश मुलचंदानी, चंद्रकांत जावरे, पवन केशरवानी, वीरेंद्र उपाध्याय, नाना सावरकर, प्रशांत कावरे, महेश किल्लेकर, खुशाल गोंठाने, मंगेश चव्हाण आदि शामिल थे.