अमरावती

कोविड योद्धाओं पर हो रहे अन्याय को रोके

जिलाधिकारी को दिया गया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – कोविड योद्धाओं पर हो रहे अन्याय को रोकने की मांग को लेकर भगवे वादळ महाराष्ट्र राज्य कोविड योद्धा कर्मचारी संगठन की ओर से आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि 31 अगस्त से अमरावती के 1386 कोविड योद्धाओं को काम पर से हटाया गया है. जिसके चलते कोविड योद्धाओं पर अन्याय हुआ है. जबकि कोविड दौर में कोविड योद्धा के रुप में कर्मचारियों ने अपने जान की परवाह न करते हुए मरीजों की सेवा की है. लेकिन सरकार ने सभी कोविड योद्धाओं को काम पर से हटाकर अन्याय किया है. यह अन्याय दूर करने की मांग की गई है.
निवेदन सौंपते समय कोविड योद्धा तुषार नंदरधने, सागर धुडे, अक्षय निकालजे, रंजना अठोर, निर्मला इंगले, अक्षय गोसावी, मयूर वानखडे, अमोल रांगोले, आदर्श निकोसे, विशाल बोरकर, कोमल कंठाले, हर्षद हरमकर, सूरज खडसे, विक्की इंगले, अमित वालेकर, मोनाली धांडे, आरती हंसवार, सुनिता सोनोने, प्रिया गुजर, भारती वानखडे, ईश्वरदेव गायकवाड, सुनिता दहिकर, शुभम वानखडे, अंगद शेजोकार, विशाल खंडारे, मंगला मेश्राम, प्रतिभा आठवले, प्रतिभा खंडारे, कोमल पाटिल, रोजन मिश्रा, आदित्य मिश्रा, आशीष काले, नितिन थोरात, अंकुश वावरे, विशाल खंडारे, श्रेयनाथ गवली, शुभम साने आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button