अमरावती/प्रतिनिधि/ दि.६ – अमरावती शहर व जिले में फिर से लगाए गए लॉकडाउन के चलते व्यापारी वर्ग के साथ ही कामगार व सामान्य लोगों में भी जबर्दस्त रोश देखा जा रहा है. आज महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा ओबीसी सेल के सचिव योगेश वानखडे ने जिलाधिकारी को निवेदन सौंपकर अमरावती जिले में लगाया गया लॉकडाउन हटाने की मांग की है. भाजपा ने कहा है कि अमरावती जिले में जीवनावश्यक वस्तुओं को छोडकर समूचे व्यवहार बंद रखे गए है. पिछले एक वर्ष से कोरोना बीमारी की छाया में लोग जी रहे थे. जिला प्रशासन ने पिछले महिने 19 फरवरी को इसी तरह की एक अधिसूचना जारी कर लॉकडाउन लगाया था. किंतु एक वर्ष में समूचा व्यापार, व्यवसाय प्रभावित हुआ था. जो 25 पैसे क्यों न हो लेकिन स्थिर होते जा रहा था. किंतु लॉकडाउन के चलते वह फिर से झूरो पर आया है. उसी में कल फिर अधिसूचना जारी कर 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया जो व्यापारी व सामान्य लोगों के लिए नुकसान देह है. इस कारण शहर में लगाया गया लॉकडाउन हटाकर कडे निर्बंध लगाने की मांग महाराष्ट्र प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ओबीसी सेल के प्रदेश सचिव योगेश वानखडे ने की है.