अमरावती

मंत्री चंद्रकांत पाटील को मंत्रिमंडल से हटाएं

सकल बहुजन समाज ने सीएम को प्रेषित किया ज्ञापन

अमरावती/ दि. १५-औरंगाबाद जिले के पैठण में संतपीठ उद्घाटन कार्यक्रम में उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांतदादा पाटील ने महापुरूषों के बारे में असभ्य बयान किया. जिसके कारण महाराष्ट्र के बहुजन समाज की भावना आहत हुई है. ऐसे मंत्री को मंत्रिमंडल से हटाया जाए तथा उनसे इस्तीफा लेने की मांग सकल बहुजन समाज ने जिलाधिकारी पवनीत कौर के माध्यम से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ज्ञापन प्रेषित कर की है. मंत्री पाटील ने उद्घाटन कार्यक्रम में महात्मा ज्योतिराव फुले, डॉ.बाबासाहब आंबेडकर और कर्मवीर भाऊराव पाटील के शैक्षणिक कार्य काव गौरव भीख मांगकर शाला निर्माण की, इस आशय का करने से राज्य में निषेध आंदोलन किया जा रहा है. एक जिम्मेदार मंत्री ने किए बेतुके बयान से बहुजन समाज में रोष पनप रहा है. चंद्रकांत पाटील से तुरंत इस्तीफा मांगे अथवा उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग सकल बहुजन समाज की ओर से वासुदेव चौधरी, गणेश मानकर, राजेंद्र हाडोले, प्रमोद गोबरे, अनूप खाजबागे, संतोष कुर्हेकर, अक्षय बोबडे, प्रा.रुपेश फसाटे, हरिशंकर चरपे, किशोर जढाले, अर्पित तिखे, विशाल डाहाके, एड.प्रभाकर वानखडे, विलास जांभले, दर्शन नागापुरे, उद्धव कविटकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button