अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
मेरी पुलिस सुरक्षा को हटाओ
पूर्व विधायक पटेल ने लिखा सीएम फडणवीस को पत्र
अमरावती/ दि. 25-मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने अपनी सुरक्षा हेतु राज्य सरकार की ओर से प्रदान पुलिस बंदोबस्त को हटाए जाने की मांग वाला पत्र राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के नाम जारी किया है.
इस पत्र में पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने कहा कि उनके विधानसभा सदस्य के तौर पर विगत कार्यकाल के दौरान जब एकनाथ शिंदे राज्य के मुख्यमंत्री बने थे तो शिंदे सरकार ने उन्हें पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई थी. परंतु अब वे मेलघाट क्षेत्र के विधायक नही है और उन्हें पुलिस सुरक्षा की कोई जरूरत भी नहीं है. जिसके चलते उन्हें प्रदान की गई पुलिस सुरक्षा को राज्य के गृह विभाग द्बारा हटा लिया जाना चाहिए.