वरिष्ठ व चयन श्रेणी प्रशिक्षण की तकनीकी दिक्कतें दूर करें
शिक्षण संघर्ष संगठन अध्यक्षा संगीता शिंदे की मांग
अमरावती/ दि.3– वरिष्ठ व चयन श्रेणी के प्रशिक्षण के दरमियान शिक्षकों को आने वाली तकनीकी दिक्कतें दूर करे, ऐसी मांग शिक्षण संघर्ष संगठना अध्यक्षा तथा भाजपा शिक्षक सेल सहसंयोजिका संगीता शिंदे ने राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षक परिषद संचालक से की हैं.
वरिष्ठ व चयन श्रेणी ऑनलाइन प्रशिक्षण 1 जून से शुरु किया गया हैैं और 1 जुलाई तक चलेगा. किंतु ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए अधिकांश शिक्षकों को युझर आईडी व पासपोर्ट प्राप्त नहीं हुआ हैं. जिन शिक्षकों को यूझर आईडी व पासवर्ड प्राप्त हुआ है, उन्होंने जब प्रशिक्षण की लिंग ओपन करके देखी तब लिंक ओपन नहीं हो रहा ऐसा पाया. कुछ लोगों ने लागइन किया, किंतु लागइन भी नहीं हुआ और वेबसाइड बंद दिखाई दी.
ऐसी परिस्थिति में अनेक वर्षो से वरिष्ठ व चयन श्रेणी के प्रशिक्षणार्थी प्रतिक्षा में हैं. शिक्षकों को वरिष्ठ व चयन श्रेणी प्रशिक्षण से वंचित रहना न पडे जिसमेें तत्काल तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जाए ऐसी मांग शिक्षण संघर्ष संगठना की अध्यक्षा व भाजपा शिक्षक सेल की सहसंयोजिका संगीता शिंदे ने राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण परिषद के संचालक से की.