खरकाडीपुरा का अभय निर्माण हटाकर मार्ग अतिक्रमणमुक्त करें
क्षेत्र के नागरिको ने मनपा आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर की मांग
अमरावती/दि.14– मनपा के जोन क्रमांक 5 अंतर्गत खरकाडीपुरा एकवीरा देवी मंदिर के पास बिना अनुमति के दो मंजिला इमारत के जारी निर्माण से मुख्य मार्ग से आवाजाही में नागरिको को परेशानी होने के कारण इस अवैध निर्माण को तत्काल तोडने की मांग मंदिर के पास रहनेवाले नागरिको ने मनपा आयुक्त देवीदास पवार को सौंपे ज्ञापन में की है.
परिसर के नागरिको ने मनपा आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, खरकाडीपुरा एकवीरा देवी मंदिर के पास सुधाकर मोतीराम अनासाने, अनिल उर्फ बालू अनासाने और मनोज नामदेव अनासाने द्वारा बिना अनुमति के दो मंजिला घर का निर्माण किया है. घर का निर्माण करते समय नाली पर पील्लर डालकर सडक पर भी अतिक्रमण किया गया है. इस मार्ग पर हमेशा चहल-पहल रहती है और जड वाहनों की आवाजाही रहती है. इस कारण दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. परिसर के छोटे बच्चे रोड पर खेलते है. इस कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. नाली पर कॉलम डाला रहने से कचरा अटकने और मानसून के दिनों में पानी लोगों के घरो में आने और बीमारियां फैलने की संभावना भी निर्माण हो गई है. परिसर के नागरिको द्वारा पिछले दो माह से शिकायते करने के बावजूद भाजीबाजार जोन कार्यालय के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस कारण इस अतिक्रमण को हटाकर नागरिको को राहत देने की मांग ज्ञापन में की गई है.