भीमसैनिक पर मनोज गरबडे पर दर्ज अपराध वापस लें
आजाद समाज पार्टी की मांग, विविध मांगों का जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि. १५-भीमसैनिक मनोज गरबडे पर लगाए गए झूठे अपराध वापस लें, तथा निलंबित पुलिस कर्मचारी को पुन: सेवा में शामिल किया जाए आदि सहित अन्य मांगों को लेकर आजाद समाज पार्टी ने गुरुवार को जिलाधिकारी के माध्यम से गृहमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया. ज्ञापन में बताया कि, मंत्री चंद्रकांत पाटील ने महात्मा फुले, डॉ.बाबासाहब आंबेडकर, कर्मवीर भाऊराव पाटील के बारे में विवादग्रस्त बयान किया. इसका निषेध करनेवाले भीमसैनिक मनोज गरबडे के खिलाफ आरोपी जैसा मामला दर्ज किया गया. केवल निषेध करनेवाले भीमसैनिक पर ३०७, ३५३ और अश्लील गालीगलौज करने का अपराध दर्ज किया. इस प्रकरण का आजाद समाज पार्टी विरोध करता है. लगाए गए झूठे अपराध वापस लें तथा इस प्रकरण में लंबित कर्मचारी को पूर्ववत सेवा में शामिल करें, पत्रकार वाकडे पर की गई कार्रवाई वापस लेने की मांग आजाद समाज पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से गृहमंत्री से की है. संगठन की मांगे पूरी न हुई तो आंदोलन करने की तैयारी दर्शायी है. आजाद समाज पार्टी जिला व शहर कार्यकारिणी द्वारा संगठन के मुख्य महासचिव मनिष साठे के मार्गदर्शन में तथा शहर अध्यक्ष प्रवीण वाकोडे के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय प्रफुल डोंगरे, अनिल फुलझेले, अर्जुन इंगोले, विजय सवई, अनिल डोंगरे, जंजीरसिंग टांग, रवींद्र गवई, गौतम वले, प्रेमसिंग ठाकुर, विजय मेश्राम, अजिंक्य मोहोड, सुधीर गावंडे, ज्ञानेश गडलिंग, राजू वाकोडे, सुधीर आवटे, कबीर कोली, अजय सूर्यवंशी, राजू सोनोने, पवन नवरे सहित अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.