![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/me-l.jpg?x10455)
* 672 नए डीपी लगाने की भी मांग
अमरावती/दि. 12 – मेलघाट के धारणी और चिखलदरा तहसीलों अंतर्गत 22 गांवों में टाइगर रिझर्व प्रकल्प के कारण आज तक बिजली नहीं पहुंची है. वहां बिजली पहुंचाने का अनुरोध बीजेपी की वरिष्ठ नेता और भूतपूर्व सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से किया है. सांसद नवनीत ने सीएम को दिए निवेदन में कहा कि पालकमंत्री रहते स्वयं फडणवीस ने इस बारे में वादा किया था.
56 करोड और 65 करोड फंड की मांग
पूर्व सांसद नवनीत राणा ने मेलघाट के 22 गांवों के बिजली हेतु 56 करोड और जिले के किसानों को भरपूर एवं अखंडित बिजली आपूर्ति के लिए 672 नये ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने 65 करोड की निधि मंजूर करने की विनती की है. उल्लेखनीय है कि राज्य में उर्जा विभाग इस समय मुख्यमंत्री स्वयं संभाल रहे हैं. मुख्यमंत्री के नाम नवनीत राणा की ओर से उमेश ढोने ने यह पत्र सीएमओ कक्ष के विशेष कार्य अधिकारी तथा उपायुक्त कवडे को सौंपे.
* पालकमंत्री रहते स्वीकृति
जिले की सांसद रही नवनीत राणा ने कहा कि जब देवेन्द्र फडणवीस अमरावती के पालकमंत्री थे. उन्होंने मेलघाट संबंधी दोनों मांगों पर स्वीकृति दी थी. डीपीसी की बैठक में तत्कालीन सांसद राणा ने यह विषय उपस्थित किया था. उनका कहना था कि स्वतंत्रता के कितने दशकों बाद भी 22 गांवों में बिजली नहीं हैं. जिससे वहां लोगों को पानी और वन्यजीवों का त्रास सहन करना पड रहा है. गांवों में बिजली के लिए 56 करोड अविलंब उपलब्ध करवाने की विनती पूर्व सांसद राणा ने की है. बिजली नहीं होने से दुर्घटनाए भी होती है.