अमरावती

घुमंतु समाज की मांगों को तत्काल पूरा करें

मुस्लिम मदारी समाज विकास संस्था का निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – घुमंतु समाज, भटके विमुक्त समाज की मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग को लेकर मुस्लिम मदारी समाज विकास संस्था की ओर से आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, देश की आजादी को 75 वर्ष पूरे हो चुके है. बावजूद मदारी समाज, भटके विमुक्त समाज आज भी अंधेरे में जीवन गुजार रहे है. अमरावती जिले में समाज की जनसंख्या बडी मात्रा में है. बडनेरा के रजा नगर, वडाली कैम्प, चांदूर रेलवे, परतवाडा, अचलपुर, जुनी बस्ती बडनेरा, वरुड, मोर्शी, दर्यापुर जैसे अनेक गांवों में समाज के लोग रहते हैं. इस समाज में शिक्षा का प्रतिशत 0.1 प्रतिशत है. भिक्षा मांगकर गुजर बसर यह समाज कर रहा है. समाज की मांगे है कि बडनेरा परिसर में रहने वाले परिवारों को 15 दिनों के भीतर घरकुल उपलब्ध कराये जाए, जिस जगह पर पुलिस प्रैक्टीस के लिए जगह आरक्षित रखी गई है, यह आरक्षण हटाकर वहां पर समाज बंधुओं को घर बनाकर दिये जाए, वसंतराव चव्हाण मुक्त वसाहत योजना, तांडा बस्ती सुधार योजना को अमल में लाकर योजना का लाभ दिया जाए, एनटी (बी) का आरक्षण जनसंख्या के प्रमाण में कम है. यह आरक्षण बढना चाहिए, समाज बंधुओं को रोजगार देकर सरकारी नौकरियों में उनका स्कीम के अनुसार समावेश किया जाए, बहुजन विकास कल्याण विभाग की सभी योजनाओं का लाभ समाज को दिया जाए, मुस्लिम मदारी समाज विकास संस्था को राशन दुकान टेंंडर व अंगनवाडी के टेंडर दिये जाए आदि मांगे की गई. निवेदन सौंपते समय सैय्यद ईकबाल सै.हमीद मदारी, सै.पप्पु सै.याकुब मदारी, सै.राजु. सै.करिम मदारी, सै.अली सै.भिकन मदारी, सै.करिम सै.भिकन, सै.अब्दुल सै. हुसेन मदारी, सै.फिरोज सै.शब्बीर मदारी, सै.छोटू सै.हसन मदारी, सै.शाहरुख सै.फिरोज मदारी, शेखनुर शेख बिस्मिला, सै.गनी सेै.जहूर मदारी, सै.सिकंदर सै.गुलाब मदारी, सै.सलमान सै. सिकंदर मदारी,सै.समीर सै.रुबाब मदारी, सै.नाजीम सै.याकुब मदारी, सै.शाहदीक सै.शकील मदारी, सै अब्बास सै.करीम मदारी, सै.सलीम सै.शब्बीर मदारी, सै.रज्जाक सै.गुलाब मदारी, सै.मोहसीन सै.अली मदारी, सै.अकील सै.शकील मदारी, सै.शफी सै.शब्बीर मदारी, समीम बी. सै.इकबाल मदारी, छोटीबी सै.अली मदारी, साजनबी सै.इब्राहीम मदारी, महेताबबी सै.गुलाब मदारी, साबेराबी सै.शब्बीर मदारी, नौशाद बानो सै.राजु मदारी, नजमाबी सै.सिकंदर मदारी, जुबेदाबी सै.अजीज मदारी, शबानाबी परवीन सै रुबाब मदारी, सुरजबी सै.फिरोज मदारी, रेशमाबी सै.सलीम मदारी, सलमाबानो सै.अकबर मदारी,जैतुनबी सै.करिम मदारी,हसीना बानो सै.शकील मदारी, अफसानाबी सै. फारुक मदारी, तब्बसुमबानों सै. सलमान मदारी, रुबीना सै.नाजीम मदारी, नफीसा परवीन सै.अबजल मदारी, रजियाबी सै.शफी मदारी,प्याशिक बी सै.गनी मदारी, हसनुर बी सेै.गनी मदारी, मुमताजबी सै.रमजान मदारी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button