अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – जिला स्त्री सामान्य अस्पताल श्री कृष्ण पेठ के मुख्य द्बार के पास एलआईसी ऑफीस को लगकर सर्विस लाईन की नाली पर दोनों ओर से अतिक्रमण किया गया है और दिवार उठाकर उसे गेट लगाकर बंद कर दिया गया है. जिसके वजह से दोनों ओर की नालिया बंद हो चुकी है. जिसकी वजह से आसपास के परिसर में गंदगी फैल चुकी है. नाली पर स्थित अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए, ऐसी मांग भीम ब्रिगेड द्बारा मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे से की गई.
भीम ब्रिगेड द्बारा इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि, जिला स्त्री अस्पताल के सामने सर्विस लाईन की नाली पर अतिक्रमण किये जाने के वजह से परिसर में गदंगी फैल रही है और नालियों का कचरा एक ही जगह पर जमा हो रहा हैै. अगर किसी गरीब द्बारा शासकीय जगह पर अतिक्रमण किया गया होता तो उसे दो दिनों में हटवा दिया जाता. मनपा अतिक्रमण विभाग को यह सब क्यों नहीं दिखाई दे रहा, ऐसा सवाल नागरिकों द्बारा उपस्थित किया जा रहा है. जिसमें तत्काल अतिक्रमण हटाया जाए, ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई.
इस समय भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखेडे, जिलाध्यक्ष प्रविण मोहोड, जिला महासचिव विक्रम तसरे, शहर अध्यक्ष उमेेश दुर्योधन जिला शहर महासचिव राजेश भटकर, कार्याध्यक्ष नितीन काले, उपाध्यक्ष शरद वाकोडे, विद्यार्थी प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष सुशिल चोरपगार, नांदगांव तहसील संपर्क प्रमुख गौतम सवई, शहर संगठक रुपेश तायडे, भातकुली संपर्क प्रमुख पंकज वानखडे, विद्यार्थी प्रकोष्ठ उपशहर प्रमुख अजय तायडे, शहर संगठक उमेश कांबले, तहसील संपर्क प्रमुख प्रफुल्ल वानखडे, बडनेरा शहर सचिव रोशन गडलिंग, संगपाल खंडारे, अक्षय गोस्वामी, मिलिंद किर्तक, अजय शिरसाठ, साहिल सारवान, फत्तेसिंग बावरी, आदर्श शिंपी उपस्थित थे.