अमरावती/ दि.1– पृथक विदर्भ राज्य बनाने के साथ ही विदर्भ पर हो रहे अन्याय को दूर करने की मांग को लेकर विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ओर से संभागीय आयुक्त को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, विदर्भ में अब तक सिंचाई प्रकल्प के कार्य पूरे नहीं हो पाये है. इसके लिए कृषि विकास नहीं हुआ है. मैग्नेटीक महाराष्ट्र अभियान के अंतर्गत अन्य प्रदेशों की तरह औद्योगिक विकास नहीं हुआ है. इसलिए विदर्भ की जनता पृथक विदर्भ की मांग कर रही है. इसी संबंध में संभागीय आयुक्त को निवेदन दिया गया. निवेदन सौंपते समय विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के रंजना मामर्डे, राजेंद्र आगरकर, सतिश प्रेमलवार, डॉ.विजय कुबडे, पांडुरंग बिजवे, प्रमोद तायडे, विजय मोहोड, सरला सपकाल उपस्थित थे.
राज्यपाल को दिया गया निवेदन
पृथक विदर्भ राज्य बनाने व विदर्भ पर हो रहे अन्याय को दूर करने की मांग को लेकर विदर्भ राज्य समिति की ओर से राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी को निवेदन भेजा गया. रंजना मामर्डे, राजेंद्र आगरकर, सतिश प्रेमलवार, डॉ.विजय कुबडे, पांडुरंग बिजवे, प्रमोद तायडे, विजय मोहोड, सरला सपकाल उपस्थित थे.