धामणगांव रेलवे/दि. 4 – वर्धा और अमरावती जिले के मध्य में स्थित बगाजी सागर बांध पर मछली पकडने के लिए निजी ठेकेदार द्वारा कब्जा किया गया है. ठेकेदार की मनमानी के कारण भोई समाज पर अन्याय होने की बात कहते हुए, इस आशय का निवेदन भोई समाज ने विधायक प्रताप अडसड को सौंपा और समूचित कदम उठाने की मांग की.
भोई समाज तहसील में बडी संख्या में है और इस तहसील में मत्स्य पालन सहकारी समितियां है. लेकिन बडे बांध में मछली पकडने के लिए कोई प्राथमिकता नहीं दी जाती है. इससे तहसील के भोई समाज पर भूखमरी की नौबत आ गई है. वासुदेव सुरजुसे, किसन सूर्यवंशी सहित अन्य समाज बंधुओं ने विधायक अडसड से क्षेत्र का दौरा करने का आग्रह किया और तालाबो, जलाशयों पर मछली पकडने का ठेका दलालो, भूजल माफिया को नहीं देने और भोई समाज के साथ हो रहा अन्याय दूर करने की मांग की. विधायक अडसड ने उन्हें आश्वासन दिया कि, समाज के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए उच्च स्तर पर बैठक लेने की बात भी कही.