अकोली रेलवेस्टेशन के पास चलाए जा रहे देशी शराब की दुकान को हटाए
महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांगे्रस की मांग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – साई नगर प्रभाग के नए अमरावती रेलवेस्टेशन के नजदीक गुुरुवार से एक देशी शराब की दुकान शुरु हुई है. इस शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांगे्रस के सागर देशमुख के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को निवेदन दिया.
निवदेन में बताया गया है कि साई नगर प्रभाग में आनेवाले नया अमरावती रेलवेस्टेशन के पास देशी शराब की दुकान शुरु की गई है. जिसके चलते यहां पर पियक्कडों की लंबी कतार उमड सकती है. खास बात यह है कि साई नगर, अकोली, म्हाडा, श्रीराम नगर, क्रांति कॉलोनी स्नेहागंधा कॉलोनी, जयाप्रभा कॉलोनी, प्रभू विहार, पार्वती नगर परिसर में कोई भी शराब की दुकान नहीं है जिसके चलते यह प्रभाग काफी अच्छा माना जाता है. लेकिन इस प्रभाग को अब ग्रहण लगने का काम हो रहा है. इसलिए यहां पर नए से शुरु देशी शराब की दुकान को तत्काल हटाया जाए अन्यता तीव्र अांदोलन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय सागर देशमुख, राहुल चावके, चिन्मय तायडे, कृष्णा देशमुख, पीयूष देशमुख, सचिन सराड, श्रवण लकडे, अक्षय बांते, योगेश भालेराव, प्रजोत देशमुख, सागर बानुबाकोडे, प्रफुल्ल गडवे, आराध्य देशमुख, नयन साखरे, सुशांत साखरे, सागर यादव, आशीष यादव, पराग देशमुख, सागर शुक्ला उपस्थित थे.