अमरावती/ दि.27– बाहरगांव से आने वाले दिव्यांगों को होने वाली परेशानियों को दूर करने की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से जिला शल्यचिकित्सक को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि जिला सामान्य अस्पताल में प्रत्येक बुधवार को आने वाले दिव्यांग बंधुओं को दिव्यांग प्रमाणपत्र पाने के लिए घंटों तक खडे रहना पडता है. जिससे उन्हें परेशान होना पडता है. इसलिए दिव्यांग बंधुओं के लिए समय बढाकर दिया जाए, ताकि उनकी परेशानियां कम हो. इसके अलावा दिव्यांग बंधुओं के अलावा 10 रुपए टिकट की भी व्यवस्था की जाए, यह व्यवस्था 5 जनवरी 2022 से प्रारंभ की जाए, अन्यथा प्रहार स्टाइल से आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.
निवेदन सौंपते समय प्रहार महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, गोलू पाटील, शेख अकबर भाई, श्याम इंगले, अभिजित गोंडाणे, श्याम कथे, उमेश मेश्राम, योगेश कावरे, नंदू वानखडे, अजय तायडे, रावसाहब गोंडाण, विक्रम जाधव, शेषराव धुले, सुधीर मानके, प्रवीण तायडे, सागर मोहोड, रफीक भाई, आकाश जगदाले, विशाल ठाकुर आदि उपस्थित थे.