मालेगांव ग्रामपंचायत के गेट से राष्ट्रीय पार्टी का चिन्ह हटाए
गांववासियों की जिलाधिकारी से मांग
अमरावती/ दि.14– मालेगांव ग्रामपंचायत कार्यालय के गेट पर पिछले 8 वर्षों से राष्ट्रीय पार्टी का चिन्ह कमल का फूल लगाया गया है. उसे तत्काल हटाया जाए, ऐसी मांग को लेकर मालेगांववासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे गए ज्ञापन में गांववासियों ने कहा है कि, ग्रामपंचायत के गेट पर लगा 8 वर्ष पुराना कमल का चिन्ह हटाया जाए, सरपंच महिला के पति हर काम में हस्तक्षेप करते है. अगर पूछा जाता है तो फौजदारी अपराध दर्ज करने की धमकी देता है, वह हस्तक्षेप तत्काल बंद करने की मांग करते समय कैलास पवार, जगदीश चव्हाण, नितेश चव्हाण, जनार्धन चव्हाण, सुमित चव्हाण, जितु वानखडे, सुनील चव्हाण, सदानन घायबर, लालसिंग चव्हाण, उल्हास चव्हाण, रामजीवन चव्हाण, रामेश्वर चव्हाण, रंजना चव्हाण, संगीता पवार, अंकुश तुमडाम, देवानंद करताले, उमेश चव्हाण, पूनमचंद चव्हाण, भारत वानखडे, प्रमोद करताले, प्रवीण पवार, सुशिल तंतरपाले समेत अन्य गांववासी उपस्थित थे.