* बगैर फोटो और दोबारा मिले अनेक नाम
अमरावती/दि.9- ने जिले की सभी विधानसभा सीटों की वोटर लिस्ट अपडेट करने का कार्य आरंभ किया है. नए वोटर्स जोडने के साथ पुराने डबल नाम और बगैर फोटो वाले नाम हटाए जा रहे हैं. चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार प्रवीण देशमुख ने बताया कि अब तक 59250 नाम हटाए गए हैं. जिले में 8 विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटर्स 2392617 हो गए हैं. उल्लेखनीय है कि आम चुनाव के वास्ते अंतिम मतदाता सूची 5 जनवरी 2024 को प्रकाशित होगी.
* 15 हजार नए वोटर्स
देशमुख ने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए युवाओं को अवसर दिया गया. जिसका सभी विधानसभा क्षेत्र में नए वोटर्स ने नाम लिखाए. अब तक 15 हजार से अधिक वोटर्स नाम लिखा चुके हैं. आगे भी यह प्रक्रिया शुरु रहेगी. आयोग ने गत जुलाई में घर-घर जाकर मतदाताओं के नामों का पंजीयन भी शुरु किया था. 99 प्रतिशत नाम दर्ज हो जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में 164 किन्नर वोटर दर्ज हैं.
* बडनेरा सबसे बडा निवार्चन क्षेत्र
विधानसभा के लिहाज से 3 लाख 35 हजार वोटर्स के साथ बडनेरा क्षेत्र जिले में सबसे बडा कहा जा सकता है. उपरांत 3 लाख 33 हजार वोटर्स के साथ अमरावती निर्वाचन क्षेत्र का नंबर आता है. धामणगांव में 3 लाख 8 हजार से अधिक वोटर्स है. जिले में 11 लाख 59 हजार से अधिक महिला वोटर्स हैं. पुरुष वोटर्स की संख्या 12 लाख 33 हजार बताई गई है. सबसे ज्यादा 1 लाख 64 हजार महिला मतदाता बडनेरा क्षेत्र में है. मोर्शी में 1 लाख 32 हजार महिला वोटर्स हैं.
* त्रुटी वाले नाम भी हटाए
प्रवीण देशमुख के अनुसार त्रुटी वाले नाम मतदाता सूची से कम कर दिए गए हैं. 25385 वोटर्स का निधन हो गया है. 1645 वोटर्स के नाम दोबारा छप गए थे. 26 हजार से अधिक वोटर्स अनुपस्थित दिखाई दिए अत: उनके भी नाम सूची से कम कर दिए गए हैं. वह सभी हटा दिए गए हैं. घर-घर अभियान के दौरान यह बातें उजागर हुई थी. वोटर लिस्ट बनकर तैयार है.
* जिले में मतदाता संख्या
निर्वाचन क्षेत्र पुरुष महिला अन्य कुल
धामणगांव 157378 150843 2 308323
बडनेरा 171112 164638 44 335794
अमरावती 171224 161852 15 333091
तिवसा 146444 136823 1 283268
दर्यापुर 153983 142762 3 296748
मेलघाट 147342 136013 7 283362
अचलपुर 142924 133704 10 276638
मोार्शी 142971 132522 0 257493
कुल 1233378 1159157 82 2392627