अमरावती

कोंडेश्वर मार्ग के ईटभट्टियों का ढेर हटाया

धुल से भक्तों को परेशानी, राजस्व विभाग की कार्रवाई

अमरावती/ दि.18 – महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवभक्त कोंडेश्वर मंदिर में बडी संख्या में जाते है. इस मार्ग से सटकर ईट भट्टी के ढेर लगे होने के कारण भक्तों को काफी तकलिफ झेलनी पडती है. शुक्रवार को राजस्व विभाग की ओर से जेसीबी की सहायता से वह ढेर हटाया गया. धुल के कारण भक्तों को परेशानी न हो, इस उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया.
कोंडेश्वर मार्ग पर सडक किनारे बडी संख्या में ईटभट्टियां है. कुछ ईटभट्टी संचालकों ने सडक किनारे ही ईटभट्टी शुरु कर दी है. जिसके कारण कोंडेश्वर मंदिर में दर्शन करने जाने वाले भक्तों को धुएं और धुल के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पडता है. इस बात को देखते हुए सडक किनारे लगे ईट, मिट्टी के ढेर को हटाया गया. जिससे भक्तों को राहत मिली है. तहसीलदार संतोष काकडे के मार्गदर्शन में पटवारी हेमंत गावंडे, गोपाल लांजेवार व उनके दल ने यह कार्रवाई की है.

Related Articles

Back to top button