अमरावती

घरों पर लटक रहे बिजली के तारों को निकाले

ग्रापं सदस्य रिजवान हुसैन ने महावितरण कार्यालय के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा

शिरजगांव कसबा/प्रतिनिधि दि.5 – टूटे बिजली के खंबे और घरों के उपर लटक रहे बिजली के तारों को निकालने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्राम पंचायत सदस्य रिजवान हुसैन व्दारा महावितरण कार्यालय के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया हेै कि शिरजगांव कसबा के कई क्षेत्र में घर की छत पर हाई वोल्टेज बिजली के तार मौत बनकर लटक रहे हैं. जिसकी के चलते किसी भी समय अनहोनी घटना घट सकती है, कई परिवार हाई वोल्टेज तारों के नीचे अपना जीवन बसर करने को मजबूर है. हमेशा छत पर जाते समय जान का खतरा बना हुआ रहता है. वहीं किसी भी वक्त तार टूट कर घरों पर गिरने का खतरा रहता है. कोई अनुचित घटना ना घटे इसके लिए तुरंत घरों पर लटक रहे बिजली के तारों को निकालने की मांग की गई. वहीं वार्ड क्रमांक 3 में राउफ किराना दुकान के पास कई दिनों से बिजली का खंबा सड चुका है जो किसी भी समय आसपास के घरों पर गिर सकता है. जिससे बडी दुर्घटना हानेे का अंदेशा है बिजली के पोल को जल्द से जल्द बदलने की मांग भी इस समय निवेदन के माध्यम से की गई है. सभी समस्याओं का तुरंत निवारण करने की मांग निवेदन के माध्यम सहायक अभियंता एम.यु.मालेगांवकर से की है.इस समय ग्राम पंचायत सदस्य जुनेद अहमद भी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button