बिना अनुमति के उम्मीदवारों द्वारा लगाए सैंकडो फलक निकाले
मनपा के बाजार परवाना व अतिक्रमण निर्मूलन विभाग की कार्रवाई
अमरावती/दि.17– लोकसभा चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे विविध राजनीतिक दलो के कुछ उम्मीदवारों द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो पर मनपा के बाजार परवाना विभाग से अनुमति लिए बगैर लगाए गए पोस्टर, बैनर को अतिक्रमण निर्मूलन दल की सहायता से निकाला गया है. अभी भी यह कार्रवाई जारी है.
मनपा के बाजार परवाना व अतिक्रमण निर्मूलन दल द्वारा रविवार 14 अप्रैल से अनधिकृत विज्ञापन फलक निकालने की कार्रवाई शुरु की गई है. अब तक 250 से 300 फलक उम्मीदवारों द्वारा लगाए हुए निकाले गए है. शहर की मुख्य सडको पर स्थित इमारत, बिजली के पोल और पेड पर यह फलक लगाए गए थे. इस संदर्भ में कुछ शिकायते मिलने के बाद यह कार्रवाई मनपा प्रशासन द्वारा शुरु की गई है. मनपा सहित जिला प्रशासन की सूचना के मुताबिक किसी भी उम्मीदवार को अपने प्रचार के विज्ञापन फलक लगाने के लिए अनुमति लेना जरुरी है. इसके बावजूद शहर में विविध स्थानो पर बगैर अनुमति के सैंकडो फलक लगे दिखाई देने पर उन्हें निकालने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही विविध राजनीतिक दलो के झंडे भी निकाले जा रहे है. इस कार्रवाई के लिए जोननिहाय दल गठित कर विज्ञापन फलक और झंडे निकालकर उसे जब्त करना जारी है. यह कार्रवाई आगे भी शुरु रहेगी, ऐसी जानकारी मनपा प्रशासन द्वारा दी गई है.