अमरावतीमहाराष्ट्र

नांदगांव खंडेश्वर में अवैध होर्डिंग हटाए.

मुख्याधिकारी निवृत्ती भालकर कि कारवाई

*मुख्याधिकारी निवृत्ती भालकर कि कारवाई
नांदगांव खंडेश्वर/दि.12– शहर के बस्थानक परिसर और मुख्य मार्केट में लगाए गये अवैध होर्डिंग हटाये जाने कि कारवाई मुख्याधिकारी निवृत्ती भालकर ने पोलिस प्रशांसन के बंदोबस्त में कि.
शहर के बसस्थानक परिसर और मुख्य मार्केट में बगैर अनुमती के लगाए गये. होर्डिंग से नागरीकों को परेशानी हो रही थी. जिसमे आज नगर पंचायत कि नवनियुक्त मुख्याधिकारी निवृत्ती भालकर ने अवैध होर्डिंग हटाने का अभियान चलाया. और संपुर्ण बसस्थानक परिसर को अवैध होर्डिग से मुक्त किया गया. इस समय नगर पंचायत के करण सोयाम, अभिजित लोखंडे, विकास सपकाल, प्रितम सोनटक्के, विनय मोहोल, राहिल अहमद, नेमिनाथ सानप, आशिष ढवले, संजय चौधरकर, राहूल सावले, सत्यम देशमुख, अतूल तरेकर, उपस्थित थे. कारवाई के दौरान पुलिस बंदोबस्त चाकचौबंद था.

Back to top button