अमरावतीमहाराष्ट्र

आचारसंहिता लागू होते ही राजनीति होर्डिंग और बैनर उतारना शुरू

मनपा के चुनाव विभाग और अतिक्रमण विभाग रात से कार्रवाई

अमरावती /दि. 18– लोकसभा चुनाव का शनिवार को बिगुल बजने और आचारसंहिता लागू होते ही अमरावती शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लगे राजनीतिक नेताओं के होर्डिंग और बैनर को निकालने की कार्रवाई शुरू हो गई है. मनपा क्षेत्र में मध्यरात्रि से मनपा के चुनाव विभाग और अतिक्रमण तोडू दस्ते ने पुलिस बंदोबस्त में यह कार्रवाई शुरू कर दी. इस कार्रवाई के तहत विभिन्न मार्ग, चौराहो और पार्टी के कार्यालयो पर लगाए होर्डिंग और बैनर हटाए जाएगे. ग्रामीण क्षेत्र में भी नप प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
शनिवार को दोपहर 4 बजे आयोग ने लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया. उस समय आदर्श आचारसंहिता पर अमल शुरु हुआ है. इस पृष्ठभूमि पर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. जिलाधिकारी कार्यालय सहित स्थानीय स्वराज्य संस्था की बैठको का दौर शुरु हो गया है. जिला तथा चुनाव निर्णय अधिकारी सौरभ कटियार ने शनिवार को सभी शासकीय विभाग प्रमुखों की बैठक लेकर सूचना की. इसमें तीन चरणो में यानि 24, 48 और 72 घंटे में किए जानेवाले कामबाबत सूचित किया. रात को ही सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के होर्डिंग व बैनर निकालना शुरु हो गए थे. शहर में मनपा के चुनाव विभाग और अतिक्रमण तोडू दस्ते ने शहर के सभी होर्डिंग व बैनर निकाले. ग्रामीण क्षेत्र में भी यह कार्रवाई चल रही है.

Related Articles

Back to top button