कोलकाता की घटना का नवजागरण मनिषी व क्रांतिकारी स्मरण समिति ने किया तीव्र निषेध
राजकमल चौराहे पर महिला डॉक्टर के हत्या के विरोध में प्रदर्शन
* उपस्थितो ने की श्रद्धांजलि अर्पित
अमरावती/दि. 19 – आज सोमवार 19 अगस्त को नवजागरण मनिषी व क्रांतिकारी स्मरण समिती के द्वारा राजकमल चौक में कोलकाता के महिला डॉक्टर के अमानवीय अत्याचार व हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शनकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हम सबकी बहन डॉक्टर की दुष्कर्म और हत्या की ह्रदयविदारक घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. इस घटना ने न केवल समाज की असंवेदनशीलता को उजागर किया. बल्कि यह सवाल भी खड़ा किया कि हम किस दिशा में जा रहे हैं. नवजागरण मनिषी व क्रांतिकारी स्मरण समिती ने दोषियों को कडी सजा देने की मांग की है. जो डॉक्टर अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए दिन रात सेवा करते हैं. ऐसा रहते एक महिला चिकित्सक के साथ इस तरह की घटना घटित होने से पूरा देश विचलित है. महिलायें आख़िर कहाँ सुरक्षित हैं? मेडिकल कॉलेज के अंदर महिला डॉक्टर पर रेप के बाद हत्या होती है. ऐसी दिल दहला देनेवाली घटना पर पुलिस और सरकार को तुरंत कार्यवाही करनी थी, वहां अनेक लापरवाही हुई दिखाई देती है. आंदोलन कर्ताओं ने दोषियों को कडी सजा मिलने और महिला सुरक्षा को लेकर कडे कदम उठाने की मांग की है.