अमरावतीमुख्य समाचार

नवजागरण मनीषी ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

महिला पहलवानों और साक्षी को न्याय दिलाने हेतु उठाई आवाज

अमरावती/दि.1 – नृशंस हत्या की शिकार हुई साक्षी नामक 16 वर्षीय नाबालिग लडकी के साथ ही दिल्ली में प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों को न्याय दिए जाने की मांग के साथ नवजागरण मनीषी व क्रांतिकारी स्मरण समिति द्बारा आज 1 जून को स्थानीय जिलाधीश कार्यालय पर ेप्रदर्शन करने के साथ ही महिलाओं के मद्दों पर केंद्र सरकार की असंवेदनशीलता का निषेध किया गया.
इस समय नवजागरण मनीषी व क्रांतिकारी स्मरण समिति के पदाधिकारियों द्बारा कहा गया कि, देश के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में मेडल जीतकर लाने वाली महिला पहलवानों को विगत लंबे समय से अपने अधिकारों की लडाई लडनी पड रही है. इसके बावजूद केंद्र सरकार द्बारा उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. वहीं जिस व्यक्ति को लेकर बेहद संगीन आरोप लगे है, उसे केंद्र सरकार द्बारा बचाने का प्रयास किया जा रहा. यहीं वजह है कि, देश में अपराधी तत्वों के हौसले बुलंद है और साक्षी हत्याकांड जैसी घटनाएं घटित हो रही है.
इस प्रदर्शन में गणेश मुंदरे, राहुल चव्हाण, किरण गुडधे, प्रियंका मुंदरे, नीलूदास, सतीश ढोरे, राहुल खोडके, श्रीयंका वानखडे, अतुल मानदकर, आकाश माहोरे, विक्रांत सातारकर, वैभव सरोदे, गुंजनदास, कार्तिक जावरकर, सुबोध दास, शाहरुख शाह, अमोल शेरेकर, शुभम कोलमकर, प्रफुल कुयटे, महादेव कुर्‍हेकर, जयंत सवई आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button