आठ फीसद वृध्दिंगत दर से सफाई ठेके का नूतनीकरण हो
साफ-सफाई ठेकेदार संगठन का निगमायुक्त रोडे से आग्रह

अमरावती/दि.17 – महानगरपालिका के साफ-सफाई ठेकेदारों ने निविदा प्रक्रिया की शर्तों के अनुसार एक वर्ष का ठेका आठ फीसद की वृध्दिंगत दरों से नूतनीकरण किये जाने की मांग मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे से मिलकर की है.
इस संदर्भ में निगमायुक्त प्रशांत रोडे के साथ की गई चर्चा में कहा गया कि, मनपा के 23 प्रभागों में साफ-सफाई का काम ठेका तत्व पर दिया गया है और निविदा प्रक्रिया के करारनामे में तीन अधिक एक अधिक एक ऐसे कुल पांच वर्षों के ठेके की बात कही गई है. इसमें से ठेके के पहले तीन वर्ष का समय पूर्ण हो चुका है. इसके बाद अगले एक वर्ष के ठेके का आठ फिसद की वृध्दिंगत दर से नूतनीकरण करना है. अत: मनपा द्वारा नई दरों के साथ ठेके के नूतनीकरण को मंजूरी दी जाये.
इस चर्चा के समय मनपा साफ-सफाई ठेकेदार एसो. के अध्यक्ष संजय माहुरकर सहित सचिन भेंडे, विजय गंगन, दिनेश गहलोत व विजय मलीक आदि उपस्थित थे.