अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नामचीन गुंडे भागे नागपुर और अन्यत्र

कल से सीपी के सामने पेशी मुहिम

* आज सूची पर की गई चर्चा और तैयारी
* आज रात से होगी जगह- जगह दबिश
* प्रत्येक थाना क्षेत्र के टॉप 20, टॉप 10 कुख्यात लाए जायेंगे
अमरावती/ दि. 21 –शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध धंधों पर अंकुश लगाने के वास्ते पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के खास आदेश पर थाना निहाय गुंडे, बदमाश, रिकार्डधारी की सूची बनना प्रारंभ होते ही कई नामचीन और रिकार्डधारी आरोपी के नागपुर व अन्य शहरों की ओर भाग जाने का समाचार है. आयुक्तालय में अपराध शाखा के अधिकारी और कर्मचारी थाना निहाय रिकार्ड खंगाल कर लिस्ट तैयार कर चुके हैं. कल मंगलवार से रिकार्डधारी बदमाशों की पुलिस आयुक्त के सामने पेशी होगी. यह अभियान बडा होगा. वसंत सभागार में परीक्षा कार्यक्रम रहने से रिकार्डधारी बदमाशों को एलसीबी की टीम धर पकड कर सीपी के सामने आयुक्तालय में ही पेश करेगी, ऐसी जानकारी आज दोपहर सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी.
उल्लेखनीय है कि सभी प्रमुख त्यौहारों के बीत जाने एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों के दौरे उपरांत शहर पुलिस ने अब गुंडा एलीमेंट पर ध्यान देना शुरू किया है. सूत्रों ने बताया कि एमपीडीए की कार्रवाई के तीन प्रस्ताव अभी तैयार है. जिन्हें शीघ्र स्वीकृति के लिए भेजा जा सकता है. पुलिस आयुक्त ने अपराध शाखा को खास निर्देश दिए हैं. अमरावती मंडल पहले ही खबर दे चुका है कि अपराध शाखा के तीन दल तैयार कर शहर के प्रत्येक थाने के टॉप 20 और टॉप 10 अपराधियों की सूची बनाने कहा गया था. वह सूची तैयार हो गई है. इन आरोपियों की कल मगंलवार 22 अप्रैल से वसंत सभागार में थाना निहाय पेशी होगी. सीपी नवीनचंद्र रेड्डी और उनके अधीनस्थ अधिकारी इन गुंडा तत्वों की कडी जांच पडताल करेंगे.
बॉडी आफेन्स और गिरोहकट
सूत्रों ने बताया कि जिन अपराधियों पर थाने में दो या दो से अधिक मामले दर्ज है तथा जो कुख्यात है. टोली चला रहे हैं. उन पर आर्म एक्ट, झगडे, लूटपाट, बॉडी आफेन्स के प्रकरण दर्ज हैं. उन सभी की पुलिस आयुक्त के सामने पेशी होगी. फिर उन पर कडे कानूनों के तहत मोका, एमपीडीए और तडीपारी जैसी कार्रवाई की गई थी. इस बार भी 22 अप्रैल से पुलिस कुछ दिनों तक शहर के सभी थाना क्षेत्र के टॉप 10, टॉप 20 अपराधियों की पेशी करने वाली है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रंगदारी, भाईगीरी करनेवाले बदमाशों की खास सूची बनवाई जा रही है. रिकार्ड अपराधियों को इसमें शामिल किया गया है. उनका रिकार्ड और गिरोह का आंकडा एकत्र किया जा रहा है. प्रत्येक थाने में इस प्रकार के गुंडे बदमाशों की सूची तैयार करने कहा गया है. लोगों पर नाहक दबाव डालने, भाईगीरी दर्शानेवाले बदमाशों को सीपी के सम्मुख प्रस्तुत किया जायेगा. अपराध शाखा के तीन दल इस काम में लगाए गये हैं. उन्हें पेशी के लिए लाकर उनका रिकार्ड और वर्तमान में यह आरोपी क्या कर रहे हैं. इसका ब्यौरा वरिष्ठ अधिकारी उनसे लेंगे. उनका रिकार्ड देखकर एमपीडीए और अन्य कार्रवाई का काम होगा.
आरोपी हुए तितर बितर
पुलिस की पेशी मुहिम की भनक लगते ही शहर के कई नामी गुंडे बदमाशों में खलबली देखी गई है. आरोपी तितर बितर हो जाने की जानकारी देते हुए सूत्रों ने दावा किया कि कई अपराधी शहर छोडकर भाग गये है. एक दूसरे को फोन कर पुलिस की संभावित एक्शन की जानकारी गुडों ने दी. उधर अपराध शाखा के दल आज रात से तैयार लिस्ट के अनुसार विभिन्न भागों मेें रेड की तैयारी करने की जानकारी मिली है.

Back to top button