व्यापारी संकुलों का किराया पूराने रेट से वसूलने की प्रक्रिया शुरु
महानगरपालिका को प्राप्त हुआ शासन आदेश
अमरावती/दि.7– महानगरपालिका अंतर्गत सभी व्यापारी संकुलों का किराया पूराने ही रेट पर वसूली करने तथा संबंधित किराया वसूली को लेकर शासन स्तर पर गठित कमीटी द्बारा सुधारित निर्देश प्राप्त होने के बाद नये रेट पर किराया देने का लिखित हमी पत्र दुकानदारों से लेने बाबत का शासनादेश बुधवार 6 अप्रैल को मनपा को प्राप्त हो गया. जिस अनुसार व्यापारी संकुलों की किराया वसूली प्रक्रिया शुरु की गई है, ऐसी जानकारी मनपा आयुक्त व प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने गुरुवार को दी.
राज्य के नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने संबंधित मुद्दा सदन में उपस्थित किया था. जिसके तहत मनपा व्यापारी संकुलों का किराया नये रेट पर वसूली करने के 13 सितंबर 2019 के आदेश स्थगित करने की मांग की गई थी. जिस पर राज्य सरकार के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने व्यापारी संकुलों का किराया निर्धारन के लिए एक समिति गठित करने तथा तब तक के लिए पूराने ही रेट से व्यापारी संकुलों का किराया वसूलने के निर्देश जारी किये थे. वह आदेश अब महानगरपालिका को प्राप्त हो गये है.